Rail News: पितृपक्ष के अवसर पर 28 सितम्बर से रानी कमलापति-गया के बीच स्पेशल ट्रेन, बीना, सागर, दमोह के लोगों को होगा लाभ

Rail News: पितृपक्ष के अवसर पर 28 सितम्बर से रानी कमलापति-गया के बीच स्पेशल ट्रेन, बीना, सागर, दमोह के लोगों को होगा लाभ

प्रेषित समय :18:25:42 PM / Tue, Sep 26th, 2023
Reporter :

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा पितृपक्ष के अवसर पर बड़ी संख्या में श्राद्ध जैसे धार्मिक कार्य के लिए गया जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति-गया के मध्य 28 सितम्बर से चार ट्रिप के लिए तथा गाड़ी संख्या 01662 गया-रानी कमलापति के मध्य 01अक्टूबर से तीन ट्रिप के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन एवं अनुग्रह नारायण रोड स्टेशनों पर रुकेगी. इस गाड़ी में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, वातानुकूलित तृतीय इकोनॉमी श्रेणी, शयनयान श्रेणी, सामान्य श्रेणी सहित कुल 20 कोच रहेंगे.

गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति - गया पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 28.09.2023 (गुरुवार), 03.10.2023 (मंगलवार), 08.10.2023 (रविवार) एवं 13.10.2023 (शुक्रवार) को रानी कमलापति स्टेशन से दोपहर 13:20 बजे प्रस्थान कर विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह  कटनी से होते हुए अगले दिन सुबह 08:20 बजे गया स्टेशन पहुँचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01662 गया - रानी कमलापति पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन दिनांक 01.10.2023 (रविवार), 06.10.2023 (शुक्रवार) एवं 11.10.2023 (बुधवार) को गया स्टेशन से दोपहर 14:15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन कटनी, दमोह, सागर, बीना, गंजबासौदा, विदिशा से होकर 10:55 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Jabalpur: रनिंग स्टाफ से भेदभाव, अवहेलना कर रहा रेल प्रशासन, डबलूसीआरईयू के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन

Rail News : कोरापुट-विशाखापटनम मार्ग पर भूस्खलन, रेलमार्ग बाधित, ट्रेनें रद्द

डबलूसीआरईसीसीएस का बड़ा निर्णय, शेयर होल्डर रेलकर्मियों को देगी 11% डिविडेंड, ब्याज दर भी बढ़ाया

मोहाली वनडे में चला सूर्या का बल्ला, टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, राहुल, गायकवाड़, गिल ने भी ठोंका पचासा

Jabalpur: WCREU की पीएनएम सम्पन्न, रेल कर्मचारियों के हितों में लिए गये अनेक निर्णय, यह मांगें हुई पूर्ण