पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में ग्रामीण क्षेत्रों में डेरा डालकर चोरी करने वाले पारधी गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गए गिरोह के सदस्यों से आधा दर्जन से ज्यादा चोरी की वारदातों का खुलासा हुआ है. इनके कब्जे से चोरी के पांच लाख रुपए से ज्यादा के सोने, चांदी के जेवर बरामद किए गए है. इस आशय की जानकारी एसपी टीके विद्यार्थी ने कंट्रोल रुम में आयोजित पत्रवार्ता में दी है.
एसपी श्री विद्यार्थी ने आगे बताया कि रानीताल कटाव इंद्राना रोड मझौली में पारधी गिरोह के पांच सदस्य डेरा डालकर लम्बे समय से रह रहे थे. जो बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बेचने के लिए लोगों से चर्चा कर रहे हैं. जिसपर मझौली थाना व क्राइम ब्रांच की टीम ने रानीताल कटाव में पारधियों के डेरे पर दबिश दी. पुलिस को देखते ही गिरोह के सदस्यों ने भागने की कोशिश की लेकिन सभी को घेराबंदी कर पकड़ लिया. तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 11 एन्ड्राइड व एक कीपैड मोबाइल फोन मिला. पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर सोने की एक जोड़ी चूड़ी, एक मनचली, दो जोड़ी झुमकी, 4 अंगूठी, चांदी के तीन करधन, एक जोड़ी चूड़ी, 7 जोड़ी पायल, 6 जोड़ी बिछिया, 2 हाथ मेंहदी, दस हजार रुपए नगद बरामद कि ए गए.
-मुख्य बिन्दु-
-मझौली व मझगवां क्षेत्र में हुई आधा दर्जन से अधिक नकबजनियों का खुलासा
-चोरी किए 5 लाख रुपए के सोने, चांदी के जेवर व 12 मोबाइल फोन बरामद
-पकड़े के आरोपी-
-ओकीन पिता बीरू बहेरिया पारधी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खांड मझौली, मूल निवासी ग्राम सगौनी जिला दमोह
-वीरू पिता जेरसिंह पारधी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम खांड मझौली, मूल निवासी ग्राम सगौनी जिला दमोह
-तीज पिता संतोष बहेरिया पारधी उम्र 19 वर्ष
-सचिन पिता निराफल बहेरिया पारधी उम्र 18 वर्ष सभी निवासी ग्राम खांड मझौली मूल निवासी ग्राम सगौनी जिला दमोह
इन घरों में की चोरी की वारदात-
मझौली-6 फरवरी 2023 को सुमनलता सेेन निवासी ग्राम सकरपीला के सूने घर का ताला तोड़कर चोरी.
31 मार्च 2023 को कपिल बर्मन निवासी खितौला पडवार के सूने मकान का ताला तोड़कर चोरी.
11 अगस्त 2023 को सौरभ सेन निवासी ग्राम पोला मझोली के घर की दरवाजे का कुंदा तोड़कर सोने, चांदी के जेवर एवं मोबाईल चोरी.
20 अगस्त 2023 को सेवा राम दाहिया निवासी ग्राम गठौरा के घर तोड़कर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रुपए चोरी.
1 सितम्बर 2023 देवसिंह ठाकुर निवासी खिरवा हरदुआ के घर से सोने, चांदी के जेवर एवं मोबाईल चोरी. चुरा ले गया है. रिपोर्ट पर थाना मझोली अपराध क्रमंाक 416ध्23 धारा 457ए 380 भाण्दण्वि कर विवेचना में लिय गया.
मझगवां-16 अगस्त 2023 को सुखई सिंह गौड के घर की दीवार में सेंध लगाकर सोने, चांदी के जेवर चोरी.
18 अगस्त 2023 बहोरी सिंह गौड के घर से सोने, चांदी के जेवर चोरी.
आरोपियों को पकडऩे में इनकी रही सराहनीय भूमिका-
पारधी गिरोह के सदस्यों को पकडऩे में थाना प्रभारी मझोली कमलेश चौरिया, उप निरीक्षक जीपी तिवारी, अमित मिश्रा, प्रधान आरक्षक ओमकार, आरक्षक अभिषेक, आलोक श्रीवास्तव, रामनदं तिवारी, अनुज कंसाना तथा क्राईम ब्रांच कें एएसआई अशोक मिश्रा, धनंजय सिंह, प्रधान आरक्षक राकेश बहादुर, अतुल गर्ग, बलराम पांडे, अखिलेश पांडे, मानस उपाध्याय, हरिशंकर उपाध्याय, संतोष दीक्षित, राममिलन चक्रवर्ती, बृजेन्द्र कसाना, वीरेन्द्र सिंह, आरक्षक राहुल अहिरवार, मुकुल गौतम, मोहित उपाध्याय एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटैल, आरक्षक भगवान सिंह, अभिषेक मिश्रा की सराहनीय भूमिका रही.
मुम्बई के सी वर्ली लिंक पर जबलपुर की यह लड़की कौन है..! देखे वीडियो
जबलपुर से गुजरने वाली बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त
Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-पुणे सहित ये गाडिय़ांं निरस्त
जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कार्यक्रम का आयोजन सरकार करेगी
Rail News: ट्रेन की बढ़ी स्पीड, अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस के समय में हुआ बदलाव, अब यह रहेगी टाइमिंग