पलपल संवाददाता, शहडोल. एमपी के शहडोल स्थित पांडव नगर में आज उस वक्त हड़कम्प मच गया, जब एक चाय के टपरे में बैठकर 50 हजार रुपए की रिश्वत ले रहे सरपंच मग्गू बैगा व उसके सहयोगी पंच पति सलीम को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. सरपंच ने स्टॉप डैम निर्माण में मटेरियल सप्लाई में रोक लगा कर एक लाख रुपए रिश्वत अहजाद शाह से मांगी जा रही थी.
लोकायुक्त अधिकारियों के अनुसार जनपद पंचायत सोहागपुर के ग्राम मैकी में स्टॉप डैम निर्माण के लिए अहजाद अहमद निवासी बुढार मटेरियल की सप्लाई कर रहा था. जिसपर गांव के सरपंच मग्गू बैगा ने रोक लगा दी. इसके बाद अहजाद अहमद मिला तो उससे एक लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई. 80 हजार रुपए में बात तय हुई, इसके बाद पीडि़त ने लोकायुक्त एसपी रीवा से शिकायत की. आज पीडि़त अहजाद पहली किश्त लेकर शहडोल के पांडव नगर स्थित चाय के टपरे पर पहुंचा. जहां पर सरपंच मग्गू बैगा व पंच पति सलीम पहले से ही बैठे इंतजार कर रहे थे. जैसे ही पीडि़त ने 50 हजार रुपए मग्गू बैगा व सलीम को दिए तभी लोकायुक्त की टीम ने दबिश देकर रंगे हाथ पकड़ लिया. लोकायुक्त टीम के हत्थे चढ़ते ही सरपंच मग्गू बैगा व पंच पति सलीम कुछ पल के लिए स्तब्ध रह गए. वहीं टपरे में बैठे अन्य लोगों में हड़कम्प मच गया, यहां पर टपरे के बाहर लोगों की भीड़ लग गई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Maharashtra: कल्याण-नगर हाईवे पर सड़क हादसा, 5 मजदूरों को कुचला, 3 की मौत, मृतक एमपी के निवासी
एमपी में बड़ा हादसा: उमरिया में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, 3 अधिकारियों समेत 5 की मौत
एमपी के मुरैना में दर्दनाक हादसा : घर में खेल रहे दो मासूमों की सांप के डसने से मौत
एमपी : इंदौर में कमलनाथ की पत्रकारों को खुली धमकी, लोगों को उकसाया, कहा- इन्हें धक्के देकर भगाओ
एमपी में अब गंगाजल बांटेगी कांग्रेस, कमलनाथ के 11 वचन का पर्चा भी सौंपा जाएगा