पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनैतिक दलों द्वारा अभी से तरह तरह के तरीके निकाले जा रहे है. अब गंगाजल की इन्ट्री हुई है. कांग्रेस कार्यकर्ता गंगाजल के साथ कमलनाथ के 11 वचनों का पर्चा लेकर जनमानस के बीच जाएगें. सरकार बनने के बाद 11 वचनों को पूरा करने का यकीन दिलाएगें.
भोपाल स्थित प्रदेश कार्यालय में गंगाजल से भरी बोतल व 11 वचन के पोस्टर जारी किए गए है. गंगाजल से भरी बोतलें कांग्रेस कार्यकर्ता इंदौर की सभी 9 विधानसभा क्षेत्र लेकर जाएगे, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के दस हजार घरों में गंगाजल की बोतल व 11 वचन पत्र के पोस्टर देगें. कांग्रेस ने एक लाख घरों में गंगाजल और 11 वचन पोस्टर भेंट करने का लक्ष्य तय किया है. इंदौर ओबीसी प्रकोष्ठ के लोकसभा अध्यक्ष हिमांशु यादव हरिद्वार से गंगाजल की बोतल लेकर भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने गंगाजल की बोतल और उन पर लगे 11 वचन के पर्चे जारी किए. इन पर कमलनाथ की तस्वीर भी है.
एमपी में दुखद घटना : साइकिल लाने की जिद कर रहे मासूम बेटे की पिता ने कुल्हाड़ी मारकर की हत्या
एमपी कैबिनेट में सीएम कृषक मित्र योजना को मंजूरी, आनलाइन गेम पर जीएसटी, ये निर्णय भी हुए
एमपी : इंदौर में बारिश का 61 साल पुराना रिकार्ड टूटा, 24 घंटे में 10 इंच हुई बारिश
NIA की एमपी सहित कई राज्यों में छापेमारी, आतंक फैलाने की साजिश के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार