पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित नर्मदा नदी के तिलवारा घाट में उस वक्त चीख पुकार मच गई. जब नहाते वक्त दो युवक सत्यम व आशीष श्रीवास्तव गहराई में जाकर डूब गए. आशीष को तो नाविकों ने बचा लिया, लेकिन आशीष लापता हो गया. जिसकी तलाश में गोताखोर टीम जुटी हुई है.
पुलिस के अनुसार सुभाष कालोनी दमोह निवासी यमनेश श्रीवास्तव अपनी पत्नी कल्पना, बेटे सत्यम को लेकर लालबाबा मंदिर के पास धनवंतरी नगर जबलपुर में अपने साले मनोज की पत्नी अनीता के निधन होने की खबर मिलने पर आए थे. इसके बाद यमनेश व उनका बेटा सत्यम उम्र 19 वर्ष सहित अन्य रिश्तेदार अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए तिलवारा घाट पहुंच गए. जहां पर अंतिम संस्कार होने के बाद यमनेश का बेटा सत्यम, कानपुर से साढ़ूभाई सुशील श्रीवास्तव का बेटा आशीष सहित अन्य लोग नर्मदा स्नान करने पहुंच गए. नहाते वक्त आशीष का पैर फिसल गया, जिससे वह तेज बहाव में बह गया. आशीष को बहते देख सत्यम बचाने के लिए कूदा तो वह भी बह गया. आशीष व सत्यम को देख लोगों में चीख पुकार मच गई. देखते ही देखते आशीष व सत्यम लहरों के बीच बहते चले गए, नाविकों ने देखा तो वे बचाने के लिए पहुंच गए, उन्होने आशीष को हाथ पकड़कर खींच लिया, लेकिन सत्यम गहराई में जाकर डूब गया. सत्यम के नर्मदा नदी में लहरों के बीच लापता होने की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी व होमगार्ड के गोताखोर पहुंच गए. जिन्होने सत्यम तलाश शुरु करा दी लेकिन अभी तक सत्यम का अभी तक पता नहीं चल सका है. इधर सत्यम के लापता होने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल रहा. जिसने भी सुना तो वह स्तब्ध रह गया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर पनागर विधानसभा: कांग्रेस नया चेहरा लाएगी सामने, जो देगा भाजपा प्रत्याशी को टक्कर..!
MP: बारिश का नया सिस्टम बना, जबलपुर, इंदौर, शहडोल, रीवा संभाग में होगी बारिश..!
जबलपुर से गुजरने वाली बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त