बेंगलुरु. कर्नाटक के शिवमोगा में सोमवार को शांतिनगर-रागीगुड्डा में ईद मिलाद जुलूस के दौरान भारी पथराव हुआ. पथराव के कारण 5 लोग घायल हो गए. जिसके बाद प्रशासन ने अब यहां धारा 144 लागू कर दी है.
सीएम सिद्धारमैया ने बताया कि अभी तक 40 लोगों को अरेस्ट किया गया है. शिवमोगा महानगर पालिका सीमा के अंदर धारा 144 लागू करने के बाद पुलिस कड़ी नजर रख रही है. किसी भी उपद्रवी को नहीं बख्शा जाएगा. ऐसी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आरोपियों ने पुलिस पर भी पथराव किया, लेकिन अब स्थिति नियंत्रण में है. ईद मिलाद जुलूस के दौरान अचानक उपद्रवियों के समूह ने पथराव कर दिया. जिसके कारण कुछ घरों और वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है.
पुलिस की अपील-शिकायत देने आगे आएं लोग
शिवमोगा के एसपी जीके मिथुन कुमार ने कहा कि इलाके में बड़ी संख्या में फोर्स तैनात की गई है. घटना में कई पुलिसकर्मियों को भी चोटें लगी हैं. जिनकी शिकायत पर पुलिस जांच कर रही है. कुछ वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं. कुछ पुलिस अफसरों को चोटें लगी हैं. जिन लोगों का नुकसान हुआ है, पुलिस की अपील है कि वे लोग शिकायत दर्ज करवाएं. पुलिस वीडियो क्लिप की जांच भी कर रही है. जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनके आधार पर बदमाशों को अरेस्ट किया जा रहा है. धारा 144 लागू होने के बाद पुलिस तेजी से इलाके में गश्त कर रही है.
एसपी की अपील-अफवाहों की तरफ ध्यान न दें
इलाके में फिलहाल 500 होमगार्ड, 2 रैपिड एक्शन फोर्स की कंपनियां तैनात की गई हैं. 20 कर्नाटक रिजर्व पुलिस के जवान भी यहां तैनात हैं. पुलिस के जवानों के अलावा एक स्थानीय शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है. ईद मिलाद का जुलूस बाकी जगह शांति से निकला है. हालात पूरी तरह कंट्रोल में हैं. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे किसी अफवाह की तरफ ध्यान न दें.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-जबलपुर से गुजरने वाली बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त
दानापुर-एसएमवीटी बेंगलुरु-दानापुर व्हाया जबलपुर स्पेशल ट्रेन के चलने की अवधि बढ़ी
बेंगलुरु-दिल्ली फ्लाइट में 2 साल की बच्ची की सफल हार्ट सर्जरी, एम्स के 5 डॉक्टर बने देवदूत
बेंगलुरु में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के नौ मजदूर को पुलिस ने किया बरामद
बेंगलुरु से 21 लाख रुपये के टमाटर लेकर जयपुर जा रहा ट्रक लापता, लूट की आशंका
दानापुर-एसएमवी बेंगलुरु-दानापुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सतना, जबलपुर एवं इटारसी से होकर गुजरेगी