विदाई ले रहा मानसून MP को भिगाएगा, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग में पानी गिरने के आसार

विदाई ले रहा मानसून MP को भिगाएगा, जबलपुर, रीवा, शहडोल संभाग में पानी गिरने के आसार

प्रेषित समय :16:59:19 PM / Mon, Oct 2nd, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी में विदाई ले रहा मासूम अक्टूबर के महीने को भिगाकर जाएगा. महीने के पहले सप्ताह में जबलपुर, रीवा व शहडोल संभाग में पानी गिरने के आसार है. मौसम मिलाजुला रहेगा, कभी धूप निकलेगी तो कभी बूंदाबादी हो सकती है. देर रात हल्की ठंडक भी बनी रह सकती है. पहले ही सप्ताह में दो या तीन दिन तक हल्के बाद छाए रहने के आसार प्रबल है.

मौसम विशेषज्ञों की माने तो बंगाल की खाड़ी से सिस्टम सक्रिय होने से प्रदेश के पूर्वी हिस्से. जबलपुर संभाग के कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा, बालाघाट, शहडोल व रीवा संभाग में बूंदाबादी शुुरु हो गई, आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है. यदि गरज-चमक वाले बादल बने तो आने वाले दिनों में भी बूंदाबादी होने के आसार है. इसके अलावा अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में गुलाबी ठंडक होने लगेगी. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में तापमान में एक से तीन डिग्री की गिरावट हो सकती है. दो या तीन दिन में रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे गिरने की संभावना है. प्रदेश के मुरैना व  श्योपुर से मानसून के विदा होने की घोषणा हो गई है. अगले 2 से 3 दिन में उज्जैन,  ग्वालियर व चंबल संभाग से भी विदाई हो सकती है. 10 अक्टूबर से पहले पूरे प्रदेश से मानसून विदा ले लेगा. एमपी में 24 जून को मानसून ने प्रवेश किया था, इसके बाद से अच्छी बारिश हुई. हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की अवधि जून से सितम्बर तक रहती है इस हिसाब से मानसून का मौसम खत्म हो गया है. लेकिन बंगाल खाड़ी में एक्टिव हुए नए सिस्टम के चलते जबलपुर, शहडोल व रीवा संभाग में मौसम ने करवट बदली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

ब्रिक्स पार्लियामेंट बोर्ड की कांफ्रेंस में राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि दक्षिण अफ्रीका में शामिल हुई, जबलपुर आगमन 3 को

सीएम शिवराजसिंह ने कहा, फ्लाई ओवर जबलपुर की तस्वीर बदल देगा..!

जबलपुर पनागर विधानसभा: कांग्रेस नया चेहरा लाएगी सामने, जो देगा भाजपा प्रत्याशी को टक्कर..!

MP: भाजपा की 50 सीटों पर बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट, जबलपुर में भी जीती हुई सीटों में बदले जा सकते है प्रत्याशी..!

MP: बारिश का नया सिस्टम बना, जबलपुर, इंदौर, शहडोल, रीवा संभाग में होगी बारिश..!

MP: भाजपा ने 7 सांसदो को प्रत्याशी बनाया, जबलपुर में पश्चिम से राकेश सिंह, नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल, 39 प्रत्याशियों की सूची जारी