सीएम शिवराजसिंह ने कहा, फ्लाई ओवर जबलपुर की तस्वीर बदल देगा..!

सीएम शिवराजसिंह ने कहा, फ्लाई ओवर जबलपुर की तस्वीर बदल देगा..!

प्रेषित समय :21:13:37 PM / Wed, Sep 27th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर आए शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि फ्लाई ओवर जबलपुर की तस्वीर बदल देगा. हम विकास के मामले में जबलपुर को इंदौर-भोपाल से पीछे नहीं रहने देगें. जबलपुर के लोगों ने विकास के जो भी सपने देखे है उन्हे हम पूरा करेगेें. उन्होने 155 करोड़ रुपए की लागत से बने फ्लाई ओवर के एक हिस्से का लोकार्पण किया.

सीएम श्री चौहान ने आगे कहा कि जितने विकास के कार्य हमने किए है कांग्रेस ने कभी नहीं किए है. कमलनाथ सीएम बने तो सिर्फ  रोते ही रहते थे कि हमारे पास रुपए ही नहीं है, ऐसा मुख्यमंत्री कोई काम का नहीं है. मैं डंके की चोट पर कहता हूं कि मेरे पास रुपए की कमी नहीं है. बहनों के खाते में हर माह रुपए आ रहे है, आगे भी आएगें. जबलपुर विकास की दिशा में आगे रहेगा. कांगे्रस ने जितना पाप किया है हम ब्याज सहित पूरा करेगें. आज जबलपुर आगे बढ़ रहा है, जबलपुर को किसी से पीछे नहीं रहने देगें. बल्कि अन्य शहर के लोग भी जलेगे कि जबलपुर को इतना क्यों दे दिया. कार्यक्रम में  विधायक अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, नंदनी मरावी, डॉ जितेंद्र जामदार, प्रदेश मंत्री  आशीष दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन, ग्रामीण जिला अध्यक्ष रानू तिवारी, जिप अध्यक्ष संतोष बरकड़े, पूर्व महापौर सदानंद गोडबोले, स्वाति गोडबोले, व्यापारी प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक शरद अग्रवाल, राजकुमार मेहता, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल, शशिकान्त शुक्ला, राममूर्ति मिश्रा, रूपा राव, अलका गर्ग मंचासीन थे.

प्रभारी मंत्री ने कहा-

मप्र शासन के लोकनिर्माण विभाग एवं जबलपुर के प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव ने  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा विकास किसे कहते है यह आज जबलपुर के फ्लाई ओवर के एक हिस्से के लोकार्पण के बाद आप देख सकते है. उन्होंने कहा 15 वर्षो से मैं शिवराज सिंह चौहान के साथ हूं. मैंने करीब से देखा है कि 20 वर्षो में जो तरक्की मध्यप्रदेश में हुई है यदि इसके पहले हम सरकार में होते तो मध्यप्रदेश के साथ जबलपुर भी बहुत पहले प्रगति के पथ पर आगे  बढ़ गया होता. उन्होंने कहा यह खूबसूरत फ्लाई ओवर न सिर्फ समय, ईंधन, दुर्घनाओं और ट्रैफिक जाम से बचाएगा बल्कि प्रदेश में विकास का अनुपम उदाहरण होगा.

5 अक्टूबर को पीएम करेगे रानीदुर्गावती के स्मारक भूमि पूजन-

उन्होंने कहा 5 अक्टूबर को प्रधानमंत्री जी आ रहे है और इसी मदनमहल में रानी दुर्गावती जी का स्मारक 100 करोड़ से बनेगा जिसका भूमिपूजन होगा और मेरा दावा है पूरी दुनिया के लोग इसे देखने आएंगे.

फ्लाई ओवर की विशेषताएं-

-लगभग 7 किमी लंबा और फ्लाई ओवर के दोनों ओर 9ण्5 किमी लंबी सीसी सड़क .
 -भारत का दूसरा सबसे बड़ा और मप्र के सबसे लंबा फ्लाई ओवर ब्रिज है.
 -मप्र की सबसे बड़ी रोटरी और देश के बड़े महानगरों में भी इतनी बड़ी रोटरी नही है.
-दमोहनाका से मदनमहल तक बन रहे फ्लाई ओवर में मदनमहल रेलवे स्टेशन के ऊपर केबल स्टे ब्रिज के साथ ही रानीताल एवं बलदेवबाग में आयरन ब्रिज. आईटीआई की तरफ, गढ़ा की तरफ, यातायात थाने की तरफ, मदनमहल स्टेशन के पास दोनों तरफ एवं मदनमहल चौक में तीन तरफ रेम्प निर्माण.

मुख्य बिन्दु-

-फ्लाई ओवर का नाम रानी दुर्गावती होगा
-देश का सबसे बड़ा रोपवे जबलपुर में बनेगा
-रानी दुर्गावती की 52 फीट की प्रतिमा लगेगी,
-जबलपुर में शुरु होगी मेट्रो टे्रन
 -बरेला को तहसील बनाने की घोषणा
-पांच हजार करोड़ रुपए की रिंग रोड बन रही है,
-जबलपुर में 100 करोड़ से जियोलॉजिकल पार्क
-48 करोड़ रीजनल साइंस सेंटर,ए टेक्नोलॉजी सेंटर
-देश का दूसरा सबसे बड़ा रोपवे ट्रांसपोर्ट सिस्टम
-300 करोड़ से एयरपोर्ट जैसा रेलवे स्टेशन
-100 करोड़ से मदनमहल का टर्मिनल स्टेशन
-460 करोड़ से हाईकोर्ट की नई बिल्डिंग जैसे बड़े बड़े और हजारों करोड़ के कार्य जबलपुर में हो रहे है.


 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: भाजपा की 50 सीटों पर बड़े फेरबदल की सुगबुगाहट, जबलपुर में भी जीती हुई सीटों में बदले जा सकते है प्रत्याशी..!

MP: बारिश का नया सिस्टम बना, जबलपुर, इंदौर, शहडोल, रीवा संभाग में होगी बारिश..!

MP: भाजपा ने 7 सांसदो को प्रत्याशी बनाया, जबलपुर में पश्चिम से राकेश सिंह, नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल, 39 प्रत्याशियों की सूची जारी

मुम्बई के सी वर्ली लिंक पर जबलपुर की यह लड़की कौन है..! देखे वीडियो

जबलपुर से गुजरने वाली बेंगलुरु-दानापुर एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निरस्त

Rail News: नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते जबलपुर-पुणे सहित ये गाडिय़ांं निरस्त

जबलपुर में सीएम शिवराजसिंह ने की घोषणा, राजा शंकरशाह-रघुनाथ शाह के कार्यक्रम का आयोजन सरकार करेगी