नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में मंगलवार की दोपहर 2.51 बजे भूकंप के तेज झटके महसूस हुए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.6 मापी गई है. हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन में 10 किमी नीचे था, जहां भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.2 मापी गई है.
घरों-दफ्तरों से भागे लोग
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तराखंड के कई वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए हैं. इन वीडियो में घरों और दफ्तरों में लगे पंखे हिलते हुए देखे जा सकते हैं. उधर, एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों और दफ्तरों से भाग खड़े हुए. बता दें कि पिछले 36 घंटे में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस हुए हैं.
36 घंटे में दूसरा बड़ा भूकंप
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह 6.15 बजे को देश के उत्तर पूर्वी राज्य मेघालय में भी भूकंप के तेज झटके महसूस हुए थे. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 नापी गई थी. भूकंप का केंद्र नॉर्थ गारो पहाड़ में करीब 10 किमी अंदर था. हालांकि यहां भूकंप के कारण किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-आने वाला है खतरनाक भूकम्प: प्रशांत महासागर के तल में हुआ रिसाव, वैज्ञानिकों का अलर्ट
एमपी में भूकम्प के झटके, ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर रहा केन्द्र
तुर्किये और सीरिया में भूकम्प के लगातार झटकों से मचा हाहाकार, 2300 लोगों की मौत
तुर्की में फिर आया 7.5 तीव्रता का भूकम्प, कांपी धरती, मची अफरातफरी
एमपी के सिवनी में आया भूकम्प, मकान हिलते ही घरों से बाहर निकले लोग..!