पलपल संवाददाता, एमपी. मध्यप्रदेश के ग्वालियर में भूकम्प के झटके महसूस किए गए. भूकम्प का केन्द्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर जमीन से दस किलोमीटर अंदर रहा. आज सुबह 10.31 बजे के लगभग आए भूकम्प की तीव्रता रेक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी. भूकम्प के झटके आम लोगों ने महसूस किए तो घरों से बाहर निकल आए. दो दिन पहले भी लोगों ने भूकम्प के झटके महसूस किए गए थे, फिर आए भूकम्प के बाद लोगों में दहशत व्याप्त है.
भारतीय सिस्मोलॉजी ने स्पष्ट किया है कि आज सुबह 10 बजकर 31 मिनट पर आए भूकम्प के झटके ग्वालियर शहर के अलावा आसपास के शहर मुरैना, शिवपुरी, भिंड, श्योपुर में महसूस किए गए है. शहर के फूलबाग क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने अचानक कंपन महसूस किया, साथी ही घरों के बर्तन गिरने लगे. देखते ही देखते क्षेत्र के लोग घरों से बाहर निकल आए. इसके बाद करीब एक घंटे तक बाहर ही रहे, इसके बाद घर के अंदर पहुंचे. लेकिन परिजनों में दहशत व्याप्त रही. लोगों का कहना था कि करीब 10 से 20 सेकेंड तक भूकम्प के झटके महसूस कए गए है. इसके अलावा अन्य शहरों में भी भूकम्प को लेकर दहशत व्याप्त रही. मुरैना, शिवपुरी, श्योपुर में भी लोग अपने अपने घरों से बाहर आ गए थे. दो दिन पहले आए भूकम्प का असर उतना तेज नहीं था, जितना आज आए भूकम्प का रहा. यह भी कहा जा रहा है कि भूकम्प का केन्द्र ग्वालियर से 28 किलोमीटर दूर जमीन से दस किलोमीटर अंदर रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-तुर्की में फिर आया 7.5 तीव्रता का भूकम्प, कांपी धरती, मची अफरातफरी
एमपी के सिवनी में आया भूकम्प, मकान हिलते ही घरों से बाहर निकले लोग..!
उत्तराखंड : उत्तरकाशी में भूकम्प के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.6 रही तीव्रता, दहशत
जबलपुर में आया भूकम्प, 10 किलोमीटर गहराई, 80 किलोमीटर तक का क्षेत्र प्रभावित
भूकम्प के तेज झटकों से कांपा बलूचिस्तान, 80 से ज्यादा घर ढहे, 200 परिवार बेघर
भूकम्प से कांपा, पिथौरागढ़ के कई इलाकों में महसूस हुए तेज झटके, 4.0 रही तीव्रता
Leave a Reply