कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने धार जिले के राजगढ़ में जन आक्रोश सभा में कहा, 'मध्यप्रदेश में 18 साल में 250 से ज्यादा घोटाले हुए. ये जांच एजेंसियों को सबके घर भेज देते हैं. किसी ने इनके खिलाफ कुछ बोल दिया, कुछ लिख दिया, एकदम उनके घर ED पहुंच जाती है. फिल्मों के अभिनेताओं के घर भी ED पहुंच जाती है. यहां इनके अधिकारियों, नेताओं के घर ED क्यों नहीं पहुंची?'
उन्होंने कहा, 'मां नर्मदा के साथ घोटाला हो सकता है, महाकाल लोक में घोटाला हो सकता है, जब भगवान के साथ कोई घोटाला और भ्रष्टाचार करने की हिम्मत करता है तो क्या समय नहीं आ गया इनको बदल डालने का? शिशुपाल के अत्याचार का घड़ा भर गया है.'
बोलीं, 'मैं जब यहां आ रही थी, तो नौजवानों से पूछा- क्या लगता है इस चुनाव में क्या होने वाला है? कहने लगे- राजा जा रहा है.... इससे पहले प्रियंका गांधी धार के मोहनखेड़ा में जैन तीर्थस्थल पहुंचकर माथा टेका. इससे पहले कांग्रेस महासचिव 21 जुलाई को ग्वालियर आई थीं. 12 जून को जबलपुर भी आ चुकी हैं.
मोहनखेड़ा तीर्थ के ट्रस्टियों ने किया प्रियंका का सम्मान
मोहनखेड़ा तीर्थ के गुरु मंदिर के बाद प्रियंका गांधी ने तीर्थ ट्रस्टियों से मुलाकात की. यहां ट्रस्टियों द्वारा उनका सम्मान किया गया. इसकी पुष्टि करते हुए ट्रस्टी सुजानमल जैन ने दैनिक भास्कर को बताया कि सम्मान समारोह के दौरान किसी तरह की राजनीतिक या अन्य चर्चा नहीं हुई. औपचारिक रूप से सम्मान सभी ट्रस्टियों की मौजूदगी में किया गया है.
प्रियंका गांधी ने मोहनखेड़ा जैन तीर्थ (धार) में दर्शन किए. वे यहां आने वाली गांधी परिवार की चौथी सदस्य हैं. उनकी दादी इंदिरा गांधी, मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी भी यहां आ चुके हैं.
प्रियंका गांधी ने मोहनखेड़ा जैन तीर्थ (धार) में दर्शन किए. वे यहां आने वाली गांधी परिवार की चौथी सदस्य हैं. उनकी दादी इंदिरा गांधी, मां सोनिया गांधी और भाई राहुल गांधी भी यहां आ चुके हैं.
प्रियंका के भाषण की 8 बड़ी बातें...
शिवराज का नाम लेने से भी शर्म कर रहे PM मोदी: चुनाव आया तो PM मोदी हर दो दिन में यहां आकर उद्घाटन कर रहे हैं. PM, शिवराज का नाम लेने से भी शर्म कर रहे हैं. वे तो आपके CM बनने वाले नहीं हैं. महिला आरक्षण बिल लेकर आए. वाह-वाही हुई. पता चला कि 10 साल तक तो ये लागू ही नहीं होगा. जातीय जनणगना पर ये चुप क्यों हो जाते हैं?
नेता का अहंकार बढ़े तो सबक सिखाने की जिम्मेदारी आपकी: कुछ लोगों ने नेताओं को भगवान बना दिया है. नेता भगवान नहीं है. आपमें से उभर कर आता है. इंसान है. जब उसका अहंकार बहुत बढ़ जाता है, आपकी परवाह नहीं करता, तब इस लोकतंत्र ने आपको अधिकार दिया है कि आप उसे निकालें, सबक सिखाएं और उसे जिम्मेदार बनाएं.
MP की परिस्थिति 'खाने' की बन चुकी है: पोषण आहार, मिड-डे मील, एडमिशन, सर्व शिक्षा अभियान, स्कॉलरशिप, भर्ती परीक्षा, नौकरी, कारम डैम बनाने में घोटाला हुआ है. यहां व्यापमं घोटाला हुआ. 50 से अधिक की मौत हुई. इन्होंने जांच कराई? यहां की परिस्थिति खाने की बन चुकी है. MP में पिछले 18 साल में लगभग 17 हजार नवयुवकों ने आत्महत्या की है.
सिलेंडर महंगा देकर राशन मुफ्त में दे रहे: आपको बताया जाता है कि राशन हमने मुफ्त कर दिया. वहां हजारों-करोड़ के लोन मुफ्त में मिल रहे हैं, यहां राशन के लिए हमें हाथ जोड़ना पड़ रहा. कांग्रेस सरकार में राशन 60 रु. में मिलता था. तब गैस सिलेंडर 425 रुपए का था. चुनाव से पहले यह सिलेंडर आपको 1125 रु. में दे रहे थे.
मोहनखेड़ा जैन तीर्थस्थल में दर्शन के बाद प्रियंका ने राजगढ़ में सभा को संबोधित किया. उन्होंने अपनी दादी को याद कर कहा कि वे हमें संस्कृति के बारे में बताती थीं.
मोहनखेड़ा जैन तीर्थस्थल में दर्शन के बाद प्रियंका ने राजगढ़ में सभा को संबोधित किया. उन्होंने अपनी दादी को याद कर कहा कि वे हमें संस्कृति के बारे में बताती थीं.
अडाणी के हजारों-करोड़ों के लोन माफ कैसे हो रहे?: सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन नहीं दी जा रही. कहा जाता है कि पैसे नहीं हैं. अगर पैसे नहीं हैं तो अडाणी के हजारों-करोड़ों के लोन माफ कैसे हो रहे हैं? यह सवाल आपको पूछना पड़ेगा. देश की आंधी इस देश का नौजवान है. आपको बचाने के लिए कोई आंधी नहीं आ रही.
जहां BJP सरकारें, वहां नौकरी के इंतजार में युवा 21 से 30 का हो गया: आप खुद को बचाइए. जो रोज-रोज आप संघर्ष कर रहे हैं, यह गलत है. क्यों आपने इनको घोटाले की हिम्मत दे दी है. जहां भाजपा सत्ता में हैं, वहां भर्ती घोटालों की वजह से 21 साल के बच्चा नौकरी के इंतजार में 30 का हो गया है.
MP के स्वास्थ्य केंद्रों में एक भी आंख का डॉक्टर नहीं: मध्यप्रदेश में शिक्षकों के 70 हजार पद खाली हैं. यूनिवर्सिटी में 75% पद खाली हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर, ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में सर्जन, महिला रोग विशेषज्ञों, फिजिशियन, बच्चों के डॉक्टर के 90% से ज्यादा पद खाली हैं. CHC में एक भी आंख का डॉक्टर नहीं है.
मेरी दादी आपकी संस्कृतियों के बारे में हमें बताती थीं: मेरी दादी बड़ी हस्ती थीं. आपका भरोसा उन पर इसलिए था, क्योंकि उन्होंने दिन - रात आपके लिए काम किया. उनसे एक भावनात्मक रिश्ता था. वे आपकी कहानियां, संस्कृति के बारे में हमें बताती थीं. नेता और जनता के बीच रिश्ते को नेता निष्ठा से सींचे तो ये मजबूत बनता है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने धार जिले के मोहनखेड़ा स्थित तीर्थस्थल में पूजन किया.
कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने धार जिले के मोहनखेड़ा स्थित तीर्थस्थल में पूजन किया.
कमलनाथ बोले- आज BJP के पास छिपाना, दबाना और डराना बचा है
मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'धार में कारम डैम घोटाला हुआ. प्रदेश में महाकाल लोक घोटाला भी हुआ.' शिवराज सिंह जवाब दीजिए कि आपने 18 साल में क्या किया है?' आज प्रदेश की तस्वीर चौपट प्रदेश की है. आज BJP के पास छिपाना, दबाना और डराना बचा है.'
जन आक्रोश सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह. (लेफ्ट टू राइट)
जन आक्रोश सभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, महासचिव प्रियंका गांधी, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह. (लेफ्ट टू राइट)
कांग्रेस के लिए धार महत्वपूर्ण... 2018 में 7 में से 6 सीट जीतीं
इंदौर संभाग में धार जिला कांग्रेस के लिए शुरू से ही महत्वपूर्ण रहा है. एक समय में धार जिले की आदिवासी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा रहा. बीते कुछ साल में कांग्रेस के इस गढ़ में भाजपा ने सेंधमारी की. 2018 में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार बनाने में भी धार ने मुख्य भूमिका निभाई थी. तब जिले की 7 में से 6 सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीते थे. उस समय जिले में कांग्रेस का एक तरफा माहौल भी था. कांग्रेस के विधायक 30 हजार से लेकर 60 हजार वोटों तक से भी जीते थे. हालांकि, 2020 के उपचुनाव के बाद जिले में कांग्रेस के पांच विधायक हैं
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-राजस्थान में प्रियंका गांधी ने कहा कि भाजपा की नीतियां अमीरों के लिए है, गरीबों के लिए नहीं
MP में प्रियंका गांधी, कमलनाथ के खिलाफ 41 जिलों में FIR दर्ज