एमपी: आगर मालवा से कांग्रेस MLA विपिन वानखेड़े समेत छह को एक-एक साल के जेल की सजा

एमपी: आगर मालवा से कांग्रेस MLA विपिन वानखेड़े समेत छह को एक-एक साल के जेल की सजा

प्रेषित समय :20:22:48 PM / Fri, Oct 6th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

भोपाल. आगर मालवा से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े और युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी समेत छह लोगों को एक-एक वर्ष की सजा सुनाई गई है. साथ ही दो-दो हजार रुपये का अर्थदंड लगाया है. यह सजा शुक्रवार को भोपाल स्थित एमपी एमएलए कोर्ट के न्यायाधीश जयंत शर्मा ने सुनाई है. हालांकि सभी को जमानत पर रिहा भी कर दिया है. मामला शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने से जुड़ा है.

ये है पूरा मामला

बता दें कि वर्ष 2011 का है जब छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कांग्रेस नेताओं ने विधानसभा का घेराव किया था. जहांगीराबाद पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में विपिन वानखेड़े, विवेक त्रिपाठी, विकास नंदवाना, महक नागर, संजय वर्मा और गौरव उईके के खिलाफ शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाने व शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया था. न्यायालय ने उक्त मामले को सही पाते हुए सजा सुनाई है. उल्लेखनीय है कि उस समय वानखेड़े और विवेक त्रिपाठी एनएसयूआई कार्यकर्ता थे जिनके नेतृत्व में सैंकड़ों छात्रों ने विधानसभा कूच किया था. पुलिस ने इन्हें रोकने के लिए बैरिकेडिंग की थी, जिसे नुकसान पहुंचा था.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

भोपाल : एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 6 जवान, सभी सुरक्षित

भोपाल-सिंगरौली-भोपाल, सिंगरौली-निजामुद्दीन-सिंगरौली सुपरफास्ट एक्सप्रेस का ऊर्जाधानी एक्सप्रेस नाम हुआ

MP: पीएम मोदी के कार्यक्रम में भोपाल जा रहे BJP कार्यकर्ताओं की बस, ट्रक से टकराई, 39 घायल

भोपाल में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ मेें प्रधानमंत्री मोदी ने कहा मोदी का मिजाज और मेहनत अलग है

एमपी में मानसून सक्रिय: सिवनी में पांच इंच से अधिक वर्षा, जबलपुर, भोपाल, समेत कई संभागों में भारी बारिश का एलर्ट