जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 14 अक्टूबर 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल

जानें ज्योतिष आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया से 14 अक्टूबर 2023 तक का साप्ताहिक राशिफल

प्रेषित समय :21:06:58 PM / Sat, Oct 7th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

मेष राशि:- सप्ताह का प्रारम्भ सुखद, सप्ताह का मध्य विघ्नकारी एवं सप्ताह का अंत मंगलकारी रहेगा. प्रारम्भ में सुखद घटनाएं मन को प्रसन्न रखेंगी, जीवनसाथी का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा जिससे सभी कार्य बनते नजर आऐंगे. अंतिम तीन दिन मंगलकारी कार्यों में व्यतीत होंगे,

वृष राशि:- सप्ताह का प्रारम्भ धन लाभ, कार्यों में सफलता से होगा. अभीष्ट की सिद्धि के लिए उत्तम सप्ताह है. सप्ताह के अंतिम तीन दिन अंजाने लोगों से सावधान रहें, आप काफी समय से अपनी कार्य सिद्धि का इंतजार कर रहे हैं, यह सप्ताह आपकी मनोकामना पूरी करेगा.

मिथुन राशि:- इस सप्ताह सुख, साधन के अवसर सुलभ होंगे, महत्वपूर्ण, लाभप्रद सूचनाएं प्राप्त होने से मन प्रसन्न रहेगा. रूका धन पाने और अधूरा कार्य निपटाने के लिए समय अनुकूल है. सप्ताह प्रारम्भ में लेंन–देंन में व्यस्त रहेंगे, उत्सव समारोह में भाग लेंगे जिससे मन प्रसन्न रहेगा.

कर्क राशि:- सप्ताह मिले-जुले प्रभाव वाला है, प्रारम्भ के दो दिन विरोधी प्रबल रहेंगे. सप्ताह का मध्य सामान्य रहेगा. सप्ताह के अंतिम तीन दिन शुभ समाचार, धन लाभ एवं कार्यों में सफलता प्राप्त होगी.

सिंह राशि:- सप्ताह का प्रारम्भ पराकर्म में वृद्धि, मित्रों का सहयोग, इच्छापूर्ति के साथ होगा, सभी कार्य पूर्ण होंगे, सप्ताह का मध्य कलहकारी हो सकता है, किसी के भी साथ वाद-विवाद में न पड़ें. सप्ताह के अंतिम तीन दिन सामान्य बीतेंगे, न होगा लाभ, न होगी हानि.

कन्या राशि:- यह सप्ताह पर्याप्त भागदौड़ तथा कार्य व्यस्तता से भरा हुआ है. सप्ताह के प्रारम्भ में आशा अनुरूप कार्यों में सफलता प्राप्त होगी, सप्ताह अन्त में वाद-विवाद से बचे रहेंगे तो मानसिक शांति का अनुभव होगा.

तुला राशि:- यह सप्ताह पूर्ण रूप से शुभप्रद है लेकिन किसी के बहकावे में न आऐं. आपकी उन्नति से जलने वाले आप को गुमराह करके हानि पहुंचाने के लिए प्रयत्नशील है. आपके शत्रु इस सप्ताह निष्क्रिय रहेंगे.

वृश्चिक राशि:- सप्ताह के प्रारम्भ तीन दिन विशेष सावधानी बरतें, वाद-विवाद से बचें, अनावश्यक व्यय के कारण मन अशांत रहेगा. सप्ताह का मध्य सुख रहेगा, कार्यों के मन के अनुसार होने के कारण चित्त प्रसन्न रहेगा.

धनु राशि:- सप्ताह के प्रारम्भ के तीन दिन अत्यन्त लाभप्रद हैं, परिश्रम के अनुपात में सफलता आपके कदम चूमेगी. सप्ताह के अंतिम तीन दिन सुखद हैं, शुभ समाचार प्राप्त होगा, पराक्रम में वृद्धि होगी, कार्यों गति पकड़ेंगे.

मकर राशि:- यह सप्ताह मिले-जुले फलों से ओत-प्रोत है. कार्य की व्यस्तता बनी रहेगी जो कि सप्ताह मध्य तक लाभ में परिवर्तित होगा. लेकिन सप्ताह के अंतिम तीन दिन परिस्थितियां विपरीत हो जाएगी, मित्र भी शत्रुवत व्यवहार करेगा. अनावश्यक खर्चे से मन खिन्न रहेगा.

कुम्भ राशि:- विशेष उत्साह भरा सप्ताह है, रूके हुए कार्य पूरे होंगे लेकिन अपने मन के गुप्त रहस्यों को तथा भावी योजनाओं को किसी पर प्रकट न करें, सामाजिक कार्यों के कारण प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.

मीन राशि:- सप्ताह में प्रारम्भ के तीन दिन विशेष सावधानी बरतें, कार्य हानि, वाद-विवाद का योग बन रहा है. अपनी प्रिय वस्तुओं को सम्भाल कर रखें, सप्ताह मध्य में स्थिति नियंत्रण में आने लगेगी परन्तु तभी भी सावधानी अपेक्षित है.

कुण्डली सम्बन्धी समस्यायों का समाधान निःशुल्क,
(1) क्यो जीवन में कठिनाइयों से जूझ रहे हैं आप ?
(2) क्यो नियमित कर्म के बाबजूद नही हो रहा है आप का भाग्य उदय ?
(3) क्यों रुका है आप का विकाश ?
(4) क्यों दूर है आप से आप की खुशियां ?
इन सवालों के जवाब जानिए केवल एक कॉल से:-
किसी भी प्रकार की समस्या समाधान के लिए आचार्य पं. श्रीकान्त पटैरिया (ज्योतिष विशेषज्ञ) जी से सीधे संपर्क करें - 9131366453

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

जन्म कुंडली नहीं है तो क्या करें

जन्मकुंडली से जाने अपने परिवार पर पितरों का श्राप या वरदान

ग्रह-नक्षत्रों की चाल...कुंडली का हाल जानकर टीम इंडिया में खिलाड़ियों का चयन

जन्म कुंडली के नौ दोष, एक भी होने पर शुरू हो जाता है बुरा समय

कुंडली में मंगल की स्थिति खराब होने के कारण जातक को अधिक गुस्सा आता है!

जन्म कुंडली में राहु की दशा आने पर सब काम क्यों खराब होने लगते?