पलपल संवाददाता, टीकमगढ़. मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में रहने वाली युवती भी इजराइल व हमास के बीच चल रहे युद्ध में फंस गई है. इसके अलावा देश के और भी कई लोग यहां पर फंसे है. जिनके परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बच्चों को वापस इंडिया लाने में मदद की गुहार लगाई है.
इस संबंध में शिवधाम कुण्डेश्वर टीकमगढ़ निवासी राजेन्द्र सिरोठिया की बेटी स्वाति एग्रीकल्चर से एमएससी करने नवम्बर 2019 में गई थी, जिसका चयन भी इजराइल सरकार द्वारा किया गया था. इसी माह उसकी डिग्री पूरी होने वाली थी और 30 अक्टूबर को उसका भारत वापिसी का वीजा था. लेकिन अचानक इजराइल व हमास के बीच युद्ध छिडऩे के कारण स्वाती इजराइल में ही फंसी रह गई. हॉस्टल में रह रही स्वाति ने अपने पिता राजेन्द्र सिरोठिया से फोन कर बात की तो बताया कि जैसे ही बमबारी या अन्य कोई खतरा होता है तो हॉस्टल द्वारा डेढ़ मिनट पहले अलार्म बजा दिया जाता है और सभी छात्राएं बंकर में चले जाते है, अधिकांश समय बंकर में ही गुजारना पड़ता है, बाहर जाने की मनाही है. परिजनों का यह भी कहना है कि पिछले साल अक्टूबर में बेटी स्वाती घर आई थी, वर्तमान में उसकी थीसिस चल रही है. परिजनों ने बेटी स्वाती क ो इंडिया वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गुहार लगाई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश : दवाई के कार्टन्स में निकली 1 करोड़ की ब्रांडेड विलायती शराब
मध्यप्रदेश राज्य योजना आयोग का नाम अब राज्य नीति आयोग होगा
मध्यप्रदेश : आदिवासी पिता-पुत्र पर बकरी चोरी के आरोप में जुर्माना लेकर चटवाया पैर