ICC WORLD CUP : दिल्ली वनडे में इंडिया कर रही फील्डिंग, अफगानिस्तान ने टॉस जीता

ICC WORLD CUP : दिल्ली वनडे में इंडिया कर रही फील्डिंग, अफगानिस्तान ने टॉस जीता

प्रेषित समय :14:22:12 PM / Wed, Oct 11th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. क्रिकेट विश्व कप में आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान का मुकाबला हो रहा है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. चेन्नई के विपरीत यहां की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल है. विश्व कप 2023 का यह नौवां मुकाबला है.

अफगानिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. वहीं, भारतीय टीम में एक बदलाव किया गया है. आर. अश्विन की जगह मध्यम तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर को जगह मिली है.

दोनों टीमें का विश्व कप में दूसरा मुकाबला

यह आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में दोनों टीमों का दूसरा मैच है. अपने पहले मैच में भारत ने 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया को छह विकेट (52 गेंद शेष रहते हुए) से हराया था. इस तरह अफगानिस्तान के खिलाफ इस मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी है. भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ अब तक खेले तीन वनडे मैचों में से दो में जीत हासिल की है, जबकि एक मैच टाई रहा है. वहीं, अफगानिस्तान ने अपना पहला मैच 7 अक्टूबर को धर्मशाला में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था, जहां उन्हें 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.

भारत- (1) रोहित शर्मा (कप्तान), (2) ईशान किशन, (3) विराट कोहली, (4) श्रेयस अय्यर, (5) केएल राहुल (विकेटकीपर), (6) हार्दिक पांड्या, (7) ) रवींद्र जडेजा, (8) शार्दुल ठाकुर, (9) कुलदीप यादव, (10) जसप्रित बुमरा, (11) मोहम्मद सिराज.
अफगानिस्तान- (1) रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), (2) इब्राहिम जादरान, (3) रहमत शाह, (4) हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), (5) मोहम्मद नबी, (6) नजीबुल्लाह जादरान, (7) अजमतुल्लाह उमरजई, (8) राशिद खान, (9) नवीन-उल-हक, (10) मुजीब उर रहमान, (11) फजलहक फारूकी.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

पाक क्रिकेटर अफरीदी का अजीबोगरीब बयान, बोले- टीम इंडिया का प्रदर्शन मीट खाने की वजह से सुधरा

विश्वकप क्रिकेट : अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रन से हराया, मार्करम, डी कॉक और वान-डर-डसन के शतक

Asian Games: भारत ने क्रिकेट में ऐसे जीता गोल्ड, बारिश में नहीं हुआ पूरा मैच, बिना खेले ऐसे बना चैंपियन

क्रिकेट खिलाड़ी शिखर धवन का पत्नी आयशा मुखर्जी से हुआ तलाक

Asian Games : भारत के लिए गोल्डन मंडे, शूटिंग के बाद अब महिला क्रिकेटरों ने जीता गोल्ड

वाराणसी में पीएम मोदी ने रखी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला, गावस्कर-तेंडुलकर-शास्त्री रहे मौजूद