बुधवार 19 मार्च , 2025

WCREU की कोटा लोको शाखा का हुआ गठन, ये बने पदाधिकारी, का. मुकेश गालव ने कहा- कर्मचारियों के प्रति सजग रहें

WCREU की कोटा लोको शाखा का हुआ गठन, ये बने पदाधिकारी, का. मुकेश गालव ने कहा- कर्मचारियों के प्रति सजग रहें

प्रेषित समय :17:55:54 PM / Wed, Oct 11th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

कोटा. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलाईज यूनियन (डबलूसीआरईयू) की कोटा लोको शाखा का पुनर्गठन 10 अक्टूबर 2023 को यूनियन कार्यालय में किया गया. जिसमें शाखा का पुनर्गठन करते हुए महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गईं.

सहायक मंडल सचिव नरेश मालव ने बताया कि कोटा लोको शाखा के सम्पन्न चुनाव में उदयप्रकाश मीणा को सर्वसम्मति से शाखा का अध्यक्ष एवं आई.डी. दुबे को शाखा का सचिव चुना गया. मस्तराम जाट कार्यकारी अध्यक्ष एवं चेतराम मीणा कोषाध्यक्ष, आर.सी. वर्मा, संगठन सचिव चुने गये. उपाध्यक्ष पद पर भूदेव सिंह, विजय कुमार, विशाल वर्मा, रमीज रजा एवं किशन गोपाल मीणा निर्वाचित हुये एवं सहायक सचिव पद पर नरेंद्र शर्मा, के.के. सिंह, महेश शर्मा, कलामुददीन एवं प्रशांत भारद्वाज चुने गये. शैलेश लोडवाल को मंडल यूथ कमेटी हेतु नामित किया गया.

सभी चुने हुए पदाधिकारियों को यूनियन के महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव एवं पूर्व मंडल संगठन सचिव जी.पी.सिंह द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. आज भी यूनियन कार्यालय में मंडल अध्यक्ष लोकेंद्र मीणा, जोनल कोषाध्यक्ष इरशाद खान एवं सहायक मंडल सचिव नरेश मालव द्वारा नई कार्यकारिणी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. नवनिर्वाचित शाखा की बैठक को संबोधित करते हुए महामंत्री कॉमरेड मुकेश गालव ने सभी पदाधिकारियों का आव्हान किया कि रनिंग स्टाफ की समस्याओं के निवारण हेतु सदैव सजग रहे तथा वर्तमान परिवेश में रेल कर्मचारियों के समक्ष उपस्थित चुनौतियों से लडऩे में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें. इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा एकता के सूत्र में बंधकर शाखा का आगे बढ़ाने एवं रनिंग स्टाफ के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करने का संकल्प लिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

Railway: एचआरएमएस लीव मॉडयूल में आ रही समस्याओं से WCREU ने डीजी रेलवे बोर्ड को अवगत कराया

WCREU की मांग पर रेलवे में महिला ट्रेक मेन्टेनर-रनिंग स्टाफ को मिलेगा कैडर चेंज करने का अवसर

रेलवे बोर्ड महिला लोको पायलट व ट्रैक मेंटेनर्स को नौकरी की श्रेणी बदलने के लिए देगा मौका, रेल जोनों से मांगी जानकारी

उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ जंक्शन समेत 3 रेलवे स्टेशन के बदले नाम

JABALPUR: पमरे के 8 रेलवे स्टेशनों पर 8 गाडिय़ों को मिला ठहराव, पथरिया, बांदकपुर को मिली ये सुविधा..!