मैहर. एमपी के मैहर विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के विधायक नारायण त्रिपाठी ने विधायकी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपने इस्तीफे का पत्र विधानसभा अध्यक्ष को लिखा है. इस्तीफा देने के बाद श्री त्रिपाठी ने कहा शीघ्र ही आगे की रणनीति बनायेंगे. उनके कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं.
श्री त्रिपाठी नेे अपनी अलग पार्टी भी बना ली है. मैहर से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने मैहर में उस्ताद अलाउद्दीन खां स्टेडियम में चल रहे विंध्य प्रीमियर लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच के दौरान कहा था कि विंध्य प्रदेश का सपना जल्द ही साकार होने वाला है. हमारी अपनी पार्टी विंध्य विकास पार्टी का गठन हो चुका है और हम अपनी पार्टी से चुनाव लड़कर पूरे विंध्य प्रदेश से अपने प्रत्याशियों को जिताकर विंध्य प्रदेश का पुन: निर्माण करेंगे.
जब कांग्रेस सरकार को समर्थन करते नजर आए थे
2018 के चुनाव में भाजपा से जीत हासिल की. जब कांग्रेस सरकार अल्पमत में आई तो नारायण त्रिपाठी कांग्रेस का समर्थन करते नजर आए थे. उन्होंने मैहर को जिला बनाने के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री कमल नाथ को राजी कर लिया था. 2020 में उन्होंने विंध्य प्रदेश बनाने की मांग उठाई. दो माह पूर्व उन्होंने पत्र लिखकर पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अर्जुन सिंह की प्रतिमा भोपाल में स्थापित करने और सतना में लगी प्रतिमा के अनावरण के लिए पत्र लिखा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सात मार्च को भोपाल में अर्जुन सिंह की प्रतिमा का अनावरण भी कर दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी में कांग्रेस सरकार बनी तो 11वीं-12वीं के छात्रों को मिलेंगे 1500 रुपये महीना : प्रियंका गांधी
एमपी में चेकिंग अभियान: कार में मिले करोड़ों रुपए के जेवर, 20 लाख रुपए नगद
एमपी: हाईकोर्ट का बड़ा आदेश, शारीरिक संबंध बनाकर शादी का वादा तोड़ देना दुष्कर्म नहीं
एमपी के 24 जिलों से मानसून की विदाई, दो दिन में जबलपुर से भी होगा विदा..!
एमपी के कटनी जेल में चल रहे मरम्मत कार्य का फायदा उठाकर दीवार फांदकर भागा कैदी, मचा हड़कम्प