MP: कांग्रेस की 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, जबलपुर में लखन, विनय, तरुण, नीलेश अवस्थी, संजय तय, सिहोरा से एकता ठाकुर

MP: कांग्रेस की 144 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी, जबलपुर में लखन, विनय, तरुण, नीलेश अवस्थी, संजय तय, सिहोरा से एकता ठाकुर

प्रेषित समय :16:23:26 PM / Sun, Oct 15th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल/जबलपुर. एमपी में विधानसभा चुनाव के लिए नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है. जिसमें 144 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. जिसमें जबलपुर में पूर्व से लखन घनघोरिया, उत्तर-मध्य से विनय सक्सेना, बरगी से संजय यादव, पाटन से नीलेश अवस्थी व सिहोरा से एकता ठाकुर के रुप में नया चेहरा सामने आया है. इसके अलावा पनागर व केंट को लेकर अभी पार्टी द्वारा विचार मंथन किया जा रहा है, जल्द ही इन दोनों सीटों से भी प्रत्याशियों के नाम तय किए जाएगें.

बताया जाता है कि कांग्रेस ने इस बार टिकट वितरण को लेकर सामन्जस्य बिठाने की कोशिश की है. 96 में से 69 को फिर से पार्टी द्वारा टिकट दिया गया है. छिन्दवाड़ा से कमलनाथ प्रत्याशी के रुप में मैदान में होगें, कांतिलाल भूरिया क ी जगह उनके बेटे विक्रांत भूरिया को टिकट दिया गया है. इसके अलावा लहारा से गोविंदसिंह, राऊ से जीतू पटवारी व इंदौर से संजय शुक्ला को उसी जगह से टिकट दिया गया है, जहां से भाजपा प्रत्याशी के रुप में कैलाश विजयवर्गीय चुनाव मैदान में है. अभी तक 230 सीटों में से 86 में भाजपा व कांग्रेस के प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है. जारी की गई सूची में जबलपुर जिले की आठ विधानसभा में से 6 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई. जिसमें पूर्व से लखन घनघोरिया, उत्तर-मध्य विनय सक्सेना, बरगी संजय यादव, पश्चिम तरुण भनोट, पाटन नीलेश अवस्थी व सिहोरा विधानसभा से एकता ठाकुर के रुप में नया चेहरा सामने आया है. इसके अलावा बाकी सभी पुराने चेहरे है, नीलेश अवस्थी एक बार पाटन विधानसभा से चुनाव जीत चुके है. वहीं लखन, विनय, संजय, तरुण वर्तमान विधायक है. कांगे्रस द्वारा पनागर व केन्ट विधानसभा से प्रत्याशी चयन को लेकर अभी भी मंथन किया जा रहा है, क्योकि पनागर व केंट से कांग्रेस  को लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. केन्ट से दादा ईश्वरदास रोहाणी इसके बाद उनके बेटे अशोक रोहाणी भाजपा की ओर से लगातार काबिज है. ऐसा ही कुछ हाल पनागर विधानसभा सीट का है, यहां से तीन विधानसभा चुनाव से कांग्रेस प्रत्याशी का हार का सामना करना पड़ रहा है, पिछले चुनाव में तो कांग्रेस की हालत बहुत ही ज्यादा खराब रही, यहां से कांग्रेस प्रत्याशी तीसरे स्थान पर रहे. दूसरे स्थान पर निर्दलीय प्रत्याशी ने अपनी जगह बना ली थी. जिसके चलते पार्टी इन दोनों ही सीटों से विचार विमर्श के बाद ही प्रत्याशी घोषित करेगी.

सूची जारी होते ही बवाल मचा-

नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस द्वारा जारी की गई सूची के बाद बवाल मच गया है, एमपी कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अजय यादव ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होने पीसीसी चीफ कमलनाथ को पत्र लिखकर पिछड़ा वर्ग के साथ अन्याय किए जाने का आरोप लगाया है. खबर है कि अजय खरगापुर विधानसभा सीट से दावेदारी कर रहे थे. लेकिन यहां से किसी और को टिकट दे दिया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: भाजपा की पांचवी सूची में होगे अत्प्रत्याशित बदलाव, जबलपुर में सिहोरा सीट बदल सकती है, उत्तर-मध्य पर फंसा है पेंच..!

गोदान एक्सप्रेस से मुम्बई जा रहे उज्जैन के यात्री के बैग में मिले 45 लाख रुपए, जबलपुर के व्यापारी का है रुपया

जबलपुर: बिना नम्बर की कार में घूम-घूम कर लिखा जा रहा था सट्टा, कई बड़े सटारियों की तलाश

आदित्य प्रताप सिंह जबलपुर के पुलिस अधीक्षक नियुक्त, आदेश जारी

सहकारिता विभाग के उपायुक्त जबलपुर में बीजेपी के एजेंट बने, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत