जबलपुर: बिना नम्बर की कार में घूम-घूम कर लिखा जा रहा था सट्टा, कई बड़े सटारियों की तलाश

जबलपुर: बिना नम्बर की कार में घूम-घूम कर लिखा जा रहा था सट्टा, कई बड़े सटारियों की तलाश

प्रेषित समय :20:34:55 PM / Fri, Oct 13th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में बिना नंबर की क्रेटा कार में घूम-घूम कर सट्टा खिलाने वाले दिलीप खत्री के गुर्गें को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर प्रियंका शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली रीतेश कुमार शिव के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की टीम द्वारा कार में घूम-घूम कर क्रिकेट का ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले सटोरिये को पकड़ा गया.

पकड़़े गये इन आरोपियों के कब्जे से 2 आईफोन मोबाइल एवं नगदी 15 हजार 500 रुपये तथा यूनाईटेड अरब अमीरात की करेंसी एवं बिना नम्बर की क्रेटा जप्त करते हुये पूछताछ पर आई.डी प्रोवाइड करने वाले कुख्यात सटोरिये दिलीप खत्री, संजय खत्री, संजय सनपाल तथा भोपाल के राकू गोपाल की तलाश जारी है.

क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति बिना नम्बर की काले रंग की क्रेटा कार में क्रिकेट के सट्टे का काम घूम-घूम कर करता है तथा आज भी कछपुरा ब्रिज के नीचे खड़ा है एवं क्रिकेट के सट्टे का काम कार में बैठकर कर रहा है, सूचना पर क्राइम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई. पुलिस को देखकर काले रंग की क्रेटा कार, जिसमें ब्लेक फिल्म लगी थी, के चालक ने कार को आगे बढ़ाने का प्रयास किया, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम, पता पूछने पर अपना नाम राज उर्फ राजेश परवानी उम्र 38 वर्ष निवासी अनीता रेसीडेंसी गोरखपुर बताया, तलाशी लेने पर 2 आईफोन मोबाइल एवं नगदी 15 हजार 500 रुपये एवं 7 यूनाइटेड अरब अमीरात की करेंसी रखे मिला, आईफोन मोबाइल के व्हाट्सएप में परवानी ग्रुप में 8 प्लेयर सट्टा खेलने वालों के मोबाइल नम्बर एवं नाम उल्लेखित होना पाये गये तथा व्हाट्सएप चेट देखने पर 22 फरवरी 2022 से लेकर 12-10-23 तक क्रिकेट खिलाने के लिये प्लेयर्स को आईडी प्रदान किये जाने के संबंध में लेखा जोखा होना पाया गया. क्रिकेट के सट्टे के संबंध मे पूछताछ पर लगभग डेढ़-दो वर्ष से क्रिकेट के सट्टे कारोबार में लिप्त होना बताते हुए कमीशन पर आईडी एवं मास्टर आईडी क्रिकेट का सट्टा खेलने वालों को देना बताते हुए उसे आईडी एवं मास्टर आईडी SAT SPORT , CLASSIC संजय खत्री, दिलीप खत्री एवं  bat4win.com  संजय सनपाल तथा world 777, sky in play, taj777, diamond,  esch.com, set feir.com संजय खत्री, दिलीप खत्री एवं संजय सनपाल तथा राकू गोपाल निवासी भोपाल द्वारा प्रोवाइड की जाना बताते हुये क्रिकेट सट्टा खिलाडिय़ों को स्वयं के द्वारा आईडी प्रोवाइड करना बताया, पैसों का लेन देन फोन नम्बर पर बात करके मौके पर पहुंचाया जाता है.

आरोपी द्वारा अवैध रूप से क्रिकेट सट्टा संचालित किया जाना पाये जाने पर राज परवानी के कब्जे से 2 आईफोन मोबाइल एवं नगदी 15 हजार 500 रुपये तथा यूनाइटेड अरब अमीरात की करेंसी एवं बिना नम्बर की क्रेटा जब्त करते हुए सटोरियों के विरुद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट तथा 109 भा.द.वि. के तहत कार्यवाही करते हुये संजय खत्री, दिलीप खत्री, संजय सनपाल, राकू गोपाल निवासी भोपाल की तलाश जारी है. उल्लेखनीय है कि ऑनलाइन क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले कुख्यात सटोरिये सतीश सनपाल एवं दिलीप खत्री के संजय सनपाल एवं संजय खत्री भाई है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

JABALPUR : कार में घूम-घूम कर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिला रहा सटोरिया शतवीर सिंह गिरफ्तार..!

JABALPUR: ग्वारीघाट क्षेत्र में फिर पकड़ा गया क्रिकेट सटोरिया, ऑनलाइन आईडी प्रोवाइड कराकर खिला रहा था सट्टा

JABALPUR: ऑनलाइन आईडी प्रोवाइड कर क्रिकेट सट्टा खिलाने वाले सगे भाई जतिन-शिवम प्रथ्यानी गिरफ्तार..!

आपरेशन शिकंजा: एसबीआई कालोनी में खिलाया जा रहा था क्रिकेट सट्टा, 3 सटोरिए गिरफ्तार

Jabalpur: कुख्यात सटोरिए दिलीप खत्री की आईडी स्टार पर शहर में खिलाया जा रहा था क्रिकेट सट्टा, 8 सटोरिए गिरफ्तार

#KarnatakaElectionResults सर्वे से सट्टा बाजार तक कांग्रेस, क्या दक्षिण भारत से बीजेपी की विदाई हो जाएगी?