पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर मौसम में बदलाव हो रहा है. अशोक नगर में आज तेज बारिश हुई है, वहीं उज्जैन, ग्वालियर, भोपाल सहित 29 जिलों में आज से दो दिन तक बारिश होने के आसार है. एक दिन पहले ही छिंदवाड़ा में हल्की बारिश हुई है, जिससे मौसम में दिन के वक्त भी ठंडक घुल गई. जबलपुर में बारिश तो नहीं होगी लेकिन बदली छाई रहेगी.
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार दो दिन में मध्यप्रदेश के उत्तरी व मध्य हिस्से में हल्की बारिश होने के आसार है. बारिश से भोपाल, ग्वालियर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, राजगढ़, आगर-मालवा, शाजापुर, उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, नीमच, झाबुआ, विदिशा, रायसेन, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, सागर, पन्ना, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, रीवा प्रभावित होगा. दूसरे दिन दतिया, श्योपुर, गुना, अशोक नगर, निवाड़ी, मुरैना, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, दमोह, पन्ना, सतना में 17 अक्टूबर को बारिश होगी. बारिश थमने के बाद ही ठंड भी बढऩे लगेगी, अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में रात के तापमान में भी तेजी से गिरावट आएगी. विशेषज्ञों का कहना है कि अक्टूबर में तीनों मौसम का असर है, जैसे दिन में गर्मी पड़ती है, इस बार ऐसा ही हो रहा है. कई जिलों में पारा 37 डिग्री से ऊपर ही है. अक्टूबर के शुरुआती सप्ताह में गुलाबी ठंड का असर दिखाई दे रहा है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे सरताज सिंह का 85 साल की उम्र में निधन
इजराइल में फंसी मध्यप्रदेश की युवती, पढ़ाई खत्म करके वापस आने वाली थी..!
मध्यप्रदेश : दवाई के कार्टन्स में निकली 1 करोड़ की ब्रांडेड विलायती शराब