छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने जनता का रुपया लूटकर दिल्ली दरबार पहुंचाया है: गृहमंत्री अमित शाह

छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार ने जनता का रुपया लूटकर दिल्ली दरबार पहुंचाया है: गृहमंत्री अमित शाह

प्रेषित समय :15:51:27 PM / Thu, Oct 19th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, जगदलपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने अपना सारा ध्यान लगा दिया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ के जगदलपुर पहुंचे हैं. यहां पर उन्होने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बघेल सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के साथ वादाखिलाफी की है. बघेल सरकार ने प्रदेश की गरीब जनता का पैसा लूट कर दिल्ली दरबार में पहुंचाया. उन्होंने कहा कि ये जोर से झूठ बोलने वाली सरकार है.

अमित शाह ने कहा कि केंद्र में 10 वर्ष तक कांग्रेस की सरकार थी, उस सरकार ने देश भर में आदिवासी कल्याण के लिए मात्र 29000 करोड़ रुपये दिए. लेकिन मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद 1,32000 करोड़ रुपये आदिवासी कल्याण पर खर्च किए गए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय देश में मात्र 90 एकलव्य मॉडल स्कूल थे. जिनकी संख्या मोदी सरकार में बढ़कर 740 हो चुकी है. इन्होंने अभी अभी कहा कि नगरनार स्टील प्लांट का निजीकरण होगा. मैं आज यहां कह रहा हूं कि इसका कोई निजीकरण नहीं होगा. नगरनार स्टील प्लांट पर सिर्फ यहां के आदिवासियों का अधिकार है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अभी यहां आए और बस्तर जिले के जगदलपुर क्षेत्र के लिए 27 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी. मैं आपको बता रहा हूं अगर आपने फिर से भूपेश बघेल को लाने की गलती की तो जो पैसा केंद्र सरकार यहां भेजेगी वो कांग्रेस के एटीएम से दिल्ली पहुंच जाएगा. और अगर भाजपा की सरकार बनी तो 27 हजार करोड़ रुपये में राज्य सरकार और पैसा जोड़ कर जगदलपुर का विकास करेगी. उन्होने यह भी कहा कि  इस बार छत्तीसगढ़ में तीन बार दिवाली मनाई जाएगी. एक बार दिवाली के दिन, दूसरी बार 3 दिसंबर को जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और फिर जनवरी 2024 में जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश भर के आदिवासियों के सम्मान के लिए बहुत सारे काम किए हैं. जल, जंगल व जमीन की रक्षा के साथ साथ आदिवासी  भाई-बहनों को सुरक्षा, सम्मान और समावेशी विकास देने का काम नरेन्द्र मोदी सरकार ने किया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक सर्जरी: अवनीश बिलासपुर और कार्तिकेय बने रायगढ़ कलेक्टर, इन्हें बनाया गया दुर्ग, कोरबा व राजनांदगांव एसपी

5 राज्यों में हो गया चुनाव की तारीखों का एलान, एमपी में 17 नवंबर को वोटिंग, रिजल्ट 3 दिसम्बर को, छत्तीसगढ़, राजस्थान का यह है शेड्यूल

प्रियंका गांधी बोलीं- सत्ता वापसी पर छत्तीसगढ़ में कराएंगे जातीय जनगणना, 10 लाख गरीबों को देंगे आवास

छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लिखा पत्र, यह की मांग

छत्तीसगढ़ में फाइनल वोटर लिस्ट जारी, 18 लाख 68 हजार मतदाता पहली बार डालेंगे वोट