रायपुर. विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर बुधवार को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है. निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने अंतिम मतदाता सूची जारी करते हुए बताया कि राज्य में वर्तमान में 18 से 22 आयुवर्ग के फर्स्?ट टाइम वोटर्स की संख्या 18 लाख 68 हजार 636 है, जो छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 में पहली बार मतदान करेंगे.
इसमें 18 से 19 आयुवर्ग में 7 लाख 23 हजार 771 मतदाता पंजीकृत है. प्रारंभिक प्रकाशन में 18-19 आयुवर्ग के कुल मतदाता 4 लाख 25 हजार 698 थे, इस प्रकार आयुवर्ग में पुनरीक्षण अवधि के दौरान कुल 2 लाख 98 हजार 073 मतदाताओं की संख्या में वृद्धि हुई है.
छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ से अधिक मतदाता
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि राज्य में कुल वोटर्स की संखया दो करोड़ तीन लाख 60 हजार 240 है, जिसमें 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 830 पुरुष और 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410 महिला मतदाता हैं. इसमें थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 790 है. वहीं 2 लाख 90 हजार 874 नाम मतदाता सूची से हटा दिया गया है.
सूत्रों के मुताबिक आचार संहिता की घोषणा इसी हफ्ते कभी भी हो सकती है. संभवत: सात से 12 अक्टूबर के बीच आचार संहिता लागू हो सकती है. आचार संहिता के लागू होते ही प्रदेश में सरकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रमों में रोक लग जाएगी. साथ ही राजनीतिक पार्टियों के लिए सरकारी सुविधाओं और खर्चें का फंड भी रोक दिया जाएगा.
पारदर्शी चुनाव के लिए इन विभागों को भी जिम्मेदारी
निर्वाचन कार्यालय ने मैदानी और पहाड़ी क्षेत्रों में चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. इस वर्ष प्रदेश में 24000 से अधिक बूथ है. प्रदेश में पारदर्शी चुनाव के लिए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए विशेष तैयारियां की जा रही है. पारदर्शी चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने केंद्र और राज्य सरकार के विभागों को सामूहिक जिम्मेदारी सौंपी है.
पुलिस, आयकर, आबकारी, वन, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, डीआरआइ, परिवहन विभाग, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो, रिजर्व बैंक, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण, सीजीएसटी, एसजीएसटी, डाक विभाग, उड्डयन विभाग, प्रवर्तन निदेशालय, भारतीय रेलवे, ब्यूरो आफ सिविल एविएशन अथारिटी सहित अन्य विभागों को दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भूपेश सरकार छत्तीसगढ़ में महिलाओं को अब छह लाख तक का ऋण देगी, आदेश जारी
सीजी न्यूज : हाईकोर्ट से मिली छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव को बड़ी राहत
छत्तीसगढ़ सरकार ने ईडी कार्रवाई के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका वापस ली