मध्यप्रदेश के मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखी चिट्ठी, लाड़ली बहना-लाड़ली लक्ष्मी योजना का किया जिक्र

मध्यप्रदेश के मतदाताओं को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लिखी चिट्ठी, लाड़ली बहना-लाड़ली लक्ष्मी योजना का किया जिक्र

प्रेषित समय :17:46:43 PM / Thu, Oct 19th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी का शीर्ष नेतृत्व भी जुट गया है. यहां तक कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश के मतदाताओं को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होने सीएम शिवराजसिंह चौहान, लाड़ली लक्ष्मी योजना व लाड़ली बहना योजना का जिक्र किया है. हालांकि अभी भारतीय जनता पार्टी के 94 उम्मीदवारों के नामों के घोषणा होना बाकी है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्याशियों की पांचवी सूची जारी होने से पहले मध्यप्रदेश के मतदाताओं को लिखी गई चिट्ठी में शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा किए गए विकास व जनकल्याण के कार्याे से आए बदलावों का जिक्र किया है. इसके अलावा प्रदेश में लाड़ली बहना, लाड़ली लक्ष्मी योजना का भी जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश 20 साल में बीमारु राज्य के अपने अतीत से निकलकर सशक्त, समृद्ध व स्वावलम्बी बना है. कौन भूल सकता है कि 2003 के पहले के मध्यप्रदेश को, जहां पर बिजली, पानी, सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव रहा. पिछले 20 वर्षो में जो भरोसा आपने हम पर दिखाया है उसके चलते एमपी आज देश के टॉप 10 अर्थ व्यवस्थाओं वाले राज्य में शामिल हो चुका है. इन 20 साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा सरकार की अथक मेहनत के परिणाम स्वरूप आज मध्यप्रदेश में हुए 5 लाख किमी से अधिक सड़कों के निर्माण, 16 प्रतिशत से अधिक आर्थिक विकास दर 65 लाख से अधिक घरों में नल से जल, 28 हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन को देख कर मुझे गर्व की अनुभूति हो रही है. ये 20 वर्ष न सिर्फ मध्य प्रदेश के विकास के रहे हैं बल्कि ये आपके हम पर विश्वास के साल भी रहे हैं. आज मध्य प्रदेश का विकास मॉडल पूरे देश के लिए गरीब कल्याण, महिला उत्थान एवं समग्र प्रोत्साहन का मॉडल बन गया है. भाजपा सरकार ने अपने गरीब कल्याण के संकल्प की सिद्धि के लिए मध्य प्रदेश के हर वचित के लिए अनगिनत योजनाएंं चलाई हैं. जिसके चलते आज मध्य प्रदेश में 1.36 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर आए हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की पहली लिस्ट

मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे सरताज सिंह का 85 साल की उम्र में निधन

इजराइल में फंसी मध्यप्रदेश की युवती, पढ़ाई खत्म करके वापस आने वाली थी..!

#MadhyaPradeshElection2023 इन तीन कारणों से मध्यप्रदेश में विदा होगी शिवराज सरकार?

पीएम नरेन्द्र मोदी कल मध्यप्रदेश में, पेट्रोकेमिकल क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों की देंगे सौगात