बेंगलुरु. वर्ल्ड कप 2023 का 18वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की ताबड़तोड़ शतकीय पारी की मदद से पाकिस्तान के सामने 368 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 367 रन बनाए हैं. यह वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है. ऑस्ट्रेलिया के लिए डेविड वॉर्नर के अलावा सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श ने भी शतक लगाया है. दोनों ने पहले विकेट के लिए 259 रन जोड़े. वॉर्नर ने 124 गेंद पर 9 सिक्स और 14 चौके की मदद से 163 और मर्श ने 108 गेंद पर 9 सिक्स और 10 चौके की मदद से 121 रनों की पारी खेली.
जब ये दोनों सलामी बल्लेबाज कर रहे थे तब ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तान 450 के करीब रन बनाएगा. लेकिन शाहीन शाह अफरीदी की बेहतरीन गेंदबाजी के चलते ऑस्ट्रेलिया की पारी लडख़ड़ा गई और पाकिस्तानी गेंदबाजों ने उन्हें 400 के अंदर रोक दिया. वॉर्नर और मर्श के अलावा स्टीव स्मिथ ने 7, जोश इंगलिश ने 13, मार्नस लाबुशेन ने 8 और मार्कस स्टोइनिस ने 24 गेंद पर 23 रनों की पारी खेली. पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी ने 10 ओवर में 55 रन देते हुए पांच विकेट झटके. उनके अलावा हारिस रऊफ ने तीन और उसामा मीर ने एक विकेट लिया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-वर्ल्ड कप-2023: नीदरलैंड की टीम ने किया उलटफेर, साउथ अफ्रीका को 38 रनों से हराया
World Cup 2023: वर्ल्ड कप में आस्ट्रेलिया को मिली पहली जीत, श्रीलंका को 5 विकेट से हराया
ICC वर्ल्ड कप कवर कर रही पाकिस्तान की इस खूबसूरत एंकर को भारत से भगाया, यह है कारण
क्रिकेट वर्ल्ड कप का शंखनाद आज: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड में होगी टक्कर