नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 के लिए पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के साथ वहां के कई लोग भारत के दौरे पर हैं. इनमें कुछ अंपायर्स, कमेंटेटर और एक महिला मैच प्रेजेंटर भी शामिल है. इस मैच प्रेजेंटर का नाम जैनब अब्बास हैं, जो भारत आते ही विवादों में घिर गई हैं. विवाद के चलते पाकिस्तान की इस खूबसूरत एंकर को अब भारत से वापस पाकिस्तान डिपोर्ट कर दिया गया है. जैनब पूर्व में कई बार भारत विरोधी बयानबाजी कर चुकी हैं. इसलिए उन्हें भारत से बाहर किया गया है.
पाकिस्तान के न्यूज़ चैनल समा टीवी के मुताबिक, वर्ल्ड कप 2023 में जैनब अब्बास आईसीसी के लिए काम करने भारत पहुंची थी, लेकिन जैनब को विवादित मामले के कारण भारत से बाहर कर दिया गया है. आरोपों के अनुसार, साइबर अपराध, भारत और धर्म को लेकर उनके पुराने ट्वीट उनके पाकिस्तान लौटने की वजह बने हैं. इसको लेकर एक अधिवक्ता ने उनके खिलाफ केस दर्ज कराया था.
भारत को लेकर किए अपमानजनक ट्वीट
रिपोर्ट्स की मानें तो जैनब ने भारत के लिए अपमानजनक ट्वीट कर चुकी हैं. इतना ही नहीं वह हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के लिए भी अपमानित बयान दे चुकी हैं. इसी कारण कारण उन्हें वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत में ही भारत से वापस लौटना पड़ा है.
आईसीसी ने भी साधी चुप्पी
जैनब अब्बास यूं तो इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के लिए वर्ल्ड कप 2023 की कवरेज करने भारत आई थी, लेकिन इस मामले में आईसीसी भी कुछ नहीं कर सकती. क्योंकि ये दो देशों के बीच का विवाद है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-क्रिकेट वर्ल्ड कप का शंखनाद आज: इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की होगी टक्कर
इस बार वर्ल्ड कप ओपनिंग सेरेमनी नहीं होगी: BCCI ने कहा- उद्घाटन समारोह का कोई प्लान नहीं था
लगातार तीसरी बार वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं बनने पर युजवेंद्र चहल ने निकाली भड़ास, यह बोले
पाकिस्तानी टीम को लगा बड़ा झटका, एशिया कप के बाद वर्ल्ड कप से भी बाहर हुए नसीम शाह
क्रिकेट : जय शाह ने अमिताभ बच्चन को भेंट किया वर्ल्ड कप का गोल्डन टिकट