पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल. एमपी में भारतीय जनता पार्टी ने 92 प्रत्याशियों की पांचवी सूची घोषित कर दी है. जिसमें जबलपुर की दो विधानसभा सीटों पर भी अपने प्रत्याशी घोषित किए है. उत्तर-मध्य से अभिलाष पांडेय व सिहोरा से संतोष बरकड़े को प्रत्याशी घोषित किया है. इसके अलावा दमोह से जयंत मलैया पर फिर से भरोसा जताया गया है.
बताया गया है कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पीएम नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथसिंह, गृहमंत्री अमित शाह व समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे. जिन्होने विचार विमर्श के बाद एमपी के 92 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. जबलपुर की उत्तर-मध्य विधानसभा व सिहोरा को लेकर चल रही असमंजस्य की स्थिति भी खत्म हो गई है. उत्तर-मध्य से अभिलाष पांडेय व सिहोरा से संतोष बरकड़े को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है. सिहोरा में इससे पहले नंदनी मरावी विधायक रही, जिनका टिकट काटकर संतोष बरकड़े पर भरोसा जताया गया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक जेडीएस अध्यक्ष को किया निष्कासित, भाजपा से गठबंधन पर भी उठाए सवाल
MP: इस्तीफा वायरल होने पर भड़के दिग्विजयसिंह, कहा यह भाजपा का झूठ है शिकायत कर रहा हूं..!
राजस्थान BJP में भगदड़, कांग्रेस की लिस्ट से पहले भाजपा के 400 नेताओं ने दिया इस्तीफा