पलपल संवाददाता, भोपाल. नवरात्र के पहले दिन कांग्रेस ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. सूची जारी होते ही एक ओर टिकट की उम्मीद लगाए नेता भड़क गए है. वहीं दूसरी ओर पूर्व सीएम व सांसद दिग्विजय सिंह का कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने का एक फर्जी पत्र वायरल हो गया. उक्त पत्र को लेकर दिग्विजय सिंह ने कहा है कि यह सब भाजपा का झूठ है जिसकी मैं शिकायत कर रहा हूं.
सूत्रों के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय ने स्वयं ही इस पत्र को सोशल मीडिया पर शेयर कर झूठा बताया है. उन्होने कहा कि सन 1971 में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता ली थी, किसी पद के लिए नहीं बल्कि विचारधारा से प्रभावित होकर जुड़ा हूं. मैं अपनी अंतिक सांस तक कांग्रेस में ही रहूंगा. दिग्विजयसिंह ने यह भी कहा कि यह भाजपा का एक झूठ है, जिसकी शिकायत कर रहा हूं. इस पत्र के वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का माहौल शुरु हो गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- विपक्ष पर छापा डालना घबराहट की निशानी
एमपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बोले, पूर्व सीएम कमलनाथ-दिग्विजयसिंह मध्यप्रदेश में माहौल बिगाडऩा चाह रहे
दिग्विजय गुट का इंदौर पर कब्जा, सुरजीतसिंह चड्डा कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने