एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक जेडीएस अध्यक्ष को किया निष्कासित, भाजपा से गठबंधन पर भी उठाए सवाल

एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक जेडीएस अध्यक्ष को किया निष्कासित, भाजपा से गठबंधन पर भी उठाए सवाल

प्रेषित समय :16:30:30 PM / Thu, Oct 19th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

बेंगलुरु. जनता दल सेक्यूलर (जेडीएस) अध्यक्ष व पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कर्नाटक जेडीएस अध्यक्ष सीएम इब्राहिम को निष्कासित कर दिया है. सर्वसम्मत निर्णय में एचडी कुमारस्वामी को कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर का नया प्रदेश अध्यक्ष चुना गया है. यह निर्णय जेडीएस नेतृत्व के भीतर आंतरिक विचार-विमर्श के बाद लिया गया.

बैठक के बाद एचडी देवेगौड़ा ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा हमने जेडीएस कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक बुलाकर चर्चा कर सभी की राय ली. इसके बाद सीएम इब्राहिम को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटा दिया. सीएम इब्राहिम ने फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा था मैं पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष हूं तो मुझे पार्टी क्यों छोडऩी चाहिए. उनके इस रुख से देवेगौड़ा व एचडी कुमारस्वामी समेत जेडीएस के अन्य नेता हैरान रह गए. सीएम इब्राहिम लगातार जेडीएस का एनडीए गठबंधन में शामिल होने का विरोध कर रहे थे. सीएम इब्राहिम ने पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी के भाजपा के साथ गठबंधन को लेकर नाराजगी जताई थी. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि हम एक धर्मनिरपेक्ष पार्टी हैं और किसी भी कारण से भाजपा से हाथ नहीं मिलाएंगे.  उन्होंने कहा कि मैं जेडीएस का प्रदेश अध्यक्ष हूं हम तय करेंगे कि भाजपा को छोड़कर किसके साथ गठबंधन करना है, मैं कुमारस्वामी से वापस आने के लिए कहूंगा. एचडी कुमारस्वामी ने दो दिन पहले मंगलवार को भाजपा के साथ हाथ मिलाने के पार्टी नेतृत्व के फैसले पर अपनी विद्रोही टिप्पणी के लिए प्रदेश अध्यक्ष सीएम इब्राहिम पर पलटवार किया था. उन्हें चुनौती दी कि अगर उनकी पार्टी असली है तो उन्हें एक बोर्ड लगाना चाहिए कि वह असली वाले हैं. इब्राहिम पर हमला करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि उन्हें किसने रोका है वह जो चाहते हैं करें. वह ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं. यह उनपर निर्भर करता है. गौरतलब है कि भाजपा से हाथ मिलाने को लेकर पार्टी नेतृत्व के खिलाफ सीएम इब्राहिम ने बगावत का झंडा बुलंद किया है.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

कर्नाटक में दर्दनाक हादसा, तीन वाहनों के बीच भीषण भिड़ंत, 7 लोगों की मौत, 6 गंभीर

कर्नाटक : शिवमोगा में ईद मिलाद जुलूस पर पथराव, 40 गिरफ्तार, सीएम सिद्धारमैया बोले- उपद्रवियों को नहीं बख्शेंगे

कर्नाटक की कांग्रेस सरकार बुजुर्गों को देगी हर माह 2 हजार रुपए पेंशन, सीएम सिद्धारमैया का ऐलान

कर्नाटक में बंद का व्यापक असर, बेंगलुरु में स्कूल-कॉलेज से लेकर सड़क तक सुनसान, 44 फ्लाइट रद्द

कर्नाटक जेडीएस में बवाल : बीजेपी से मिलाया हाथ तो मुस्लिम नेता ने छोड़ी पार्टी, कहा- तालमेल बिठा पाना मुश्किल