पलपल संवाददाता, एमपी. एमपी में मौसम का एक बार फिर बदला-बदला सा मिजाज रहेगा, अक्टूबर माह में हल्की ठंड होगी और तापमान भी बहुत ज्यादा नहीं गिरेगा. जिसका कारण है कि उत्तर-भारत में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का सक्रिय होना है. आने वाले चार दिना में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो जाएगा, जिसके चलते बारिश तो नहीं होगी लेकिन बादल छाए रहेगे. ठंड का असर भी कम होगा.
मौसम विशेषज्ञों की माने तो अक्टूबर माह के बचे हुए दिनों में ठंड का असर ज्यादा नहीं होगा, तापमान में भी गिरावट बहुत ज्यादा नहीं होगी. यदि नम्बर माह को देखे तो 16 से 20 नवम्बर के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में बादल छाए रहेगें, कहीं कहीं बारिश भी हो सकती है. इस दौरान बंगाल की खाड़ी में एक और सिस्टम बन सकता है, जिससे इंदौर, भोपाल संभाग के कुछ क्षेत्रों में बादल छाए रहेगें, दूसरे सप्ताह में जबलपुर, भोपाल सहित प्रदेश में ठंड बढऩे के आसार रहेगें. विशेषज्ञों का मानना है कि अल-नीनो के कारण आने वाले दिनों बहुत ज्यादा ठंड नहीं पड़ेगी, बल्कि ठंड के दिन कम रहेगें, नवम्बर से फरवरी तक तापमान सामान्य से अधिक रहेगा, इसलिए शीतलहर के आसार भी कम है. गौरतलब है कि ठंड के मौसम में शीतलहर या सर्दी के दिनों का दौर वेस्टर्न डिस्टरवेंस के जाने के बाद ही आता है जब पहाड़ों से ठंडी हवाए मैदानी इलाकों तक पहुंचती है. मौसम विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि इस बार बर्फवारी सामान्य से कम रह सकती है.
प्रदेश में सर्वाधिक ठंड पचमढ़ी रहा, तापमान 14 डिग्री-
एमपी के पर्यटन स्थल पचमढ़ी इस समय सबसे ज्यादा ठंडा है, यहां दिन का तापमान 29 है तो रात का 14 डिग्री के करीब है, बैतूल व मलाजखंड में भी दिन-रात का तापमान कम रहा. जबलपुर में 31.8, उज्जैन में 34.5 के लगभग रहा.
अक्टूबर में मार्च, अप्रेल जैसी गर्मी रही-
वैसे तो अक्टूबर के महीनें में तीनों मौसम का असर देखने को मिलता है, इस बार भी ऐसा ही कुछ रहा. जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, दमोह व उज्जैन सहित कई शहरों में अक्टूबर माह में ऐसी गर्मी रही जैसे मार्च-अप्रेल का महीना हो. कई क्षेत्र में तापमान 37 डिग्री के से उपर तक पहुंच गया. शुरुआती दौर में हल्की गुलाबी ठंड का असर भी देखने को मिला है, कुछ जिलों में बारिश का दौर भी रहा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-एमपी के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में जाने की अटकलें तेज
एमपी कांग्रेस कैंडीडेट्स की पहली लिस्ट नवरात्र के पहले दिन जारी होगी : रणदीप सुरेजवाला