कश्मीर में हादसा, राजस्थान के 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत, सैंकड़ों फीट जमीन के अंदर दफन लाशें

कश्मीर में हादसा, राजस्थान के 4 दोस्तों की दर्दनाक मौत, सैंकड़ों फीट जमीन के अंदर दफन लाशें

प्रेषित समय :15:31:09 PM / Sun, Oct 22nd, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जयपुर. राजस्थान के श्रीगंगानगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां के चार लड़कों की कश्मीर में दर्दनाक मौत हो गई. मरने वालों में एक ट्रक का ड्राइवर है तो दूसरा ट्रक का खलासी जबकि दो उनके रिश्तेदार हैं जिन्हें ट्रक ड्राइवर और खलासी अपने साथ कश्मीर घूमने के लिए गए थे. जिस ट्रक में यह सभी लोग सवार थे वह ट्रक कश्मीर से लौटते वक्त नेशनल हाईवे से सैकड़ों फुट नीचे जा गिरा. जिससे चारों की ही मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. देर रात चारों के शव को श्रीगंगानगर लाया गया है. जिनका आज अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सेब लेने के लिए गए थे कशमीर

जानकारी के मुताबिक मरने वालों में दो श्रीगंगानगर के सादुलशहर के और दो अलग-अलग तहसील के रहने वाले युवक हैं. दरअसल ट्रक ड्राइवर गगनदीप और उसका एक साथी श्रीगंगानगर में ही एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी पर नौकरी करते हैं जो एक सेब कारोबारी के लिए सेब लाने के लिए कश्मीर गए थे. अब जब कश्मीर जाने की बात थी तो ड्राइवर गगनदीप ने अपने दो रिश्तेदार अंकुश और करण को भी कश्मीर घूमने के लिए अपने साथ रखना बैठा लिया.

सैकड़ों फीट गहराई में गया ट्रक

चारों लोग कश्मीर चले गए और वहां पर घूमने फिरने के बाद ट्रक को सेब से लोड करके वापस श्री गंगानगर की तरफ आ रहे थे इसी दौरान झज्जर कोटली में यह हादसा हो गया. हालांकि घटना के कुछ मिनट बाद ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन सैकड़ों फीट गहराई में ट्रक के गिरने के चलते पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और उसमें चारों युवक बुरी तरह से फंस गए जिन्हें अस्पताल तो पहुंचा दिया गया लेकिन डॉक्टर ने वहां चारों को मृत घोषित कर दिया.

चारों ही मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही थी

पुलिस के सामने एक बार तो सबसे बड़ी चुनौती यह रही कि चारों ही मृतकों की पहचान नहीं हो पा रही थी. इसके बाद पुलिस को एक युवक की जेब से आधार कार्ड मिला तो चारों की पहचान हो पाई. जिसके बाद देर रात शाम को श्रीगंगानगर पहुंचाया गया है. आज चारों के शव उनके गांव पहुंचने के बाद वहां कोहराम मचा हुआ है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान में बीजेपी ने जारी की 83 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, वसुंधरा, पूनिया, सहित कई बड़े चेहरों को मिला टिकट

JABALPUR: राजस्थान में पकड़ा गया ऑन लाइन ठगी का मास्टर मांइड, जीआरपी की कार्रवाई

राजस्थान के डूंगरपुर में भीषण हादसा, ट्रक-क्रूजर की टक्कर में 7 की मौत, करीब 12 घायल

राजस्थान BJP में भगदड़, कांग्रेस की लिस्ट से पहले भाजपा के 400 नेताओं ने दिया इस्तीफा

चुनाव आयोग ने राजस्थान के विधानसभा चुनाव में मतदान की तारीख बदली, यह है कारण