अभिमनोज. क्या मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और वर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, मोदी टीम की 'बोनसाई पॉलिटिक्स' का शिकार हो गए हैं? यह सवाल इसलिए कि- न तो उमा भारती को स्टार प्रचारक की सूची में शामिल किया गया है और न ही शिवराज सिंह को सीएम फेस बनाया गया है, इतना ही नहीं एमपी में सीएम पद के कई नए दावेदार भी आ गए हैं! \
एमपी विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन केंद्रीय मंत्रियों सहित सात लोकसभा सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा है, लिहाजा.... तीन केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते को एमपी में मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदारों के रूप में भी देखा जा रहा है?
\उधर, बीजेपी ने एमपी चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की जो लिस्ट जारी की है, उसमें स्मृति ईरानी, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे नेताओं के नाम तो शामिल हैं, लेकिन एमपी की ही पूर्व मुख्यमंत्री रही बीजेपी की प्रमुख नेता उमा भारती का नाम शामिल नहीं है, काहे? दरअसल, उमा भारती ने अपने सियासी तेवर नहीं बदले हैं, उनके बयान बीजेपी सरकार को ही कई बार सवालों के घेरे में खड़ा कर चुके हैं, ऐसे में मोदी टीम कोई 'पॉलिटिकल रिस्क' लेना नहीं चाहती है? और.... पीएम नरेंद्र मोदी को अपने समय के बड़े नेता वैसे भी पसंद नहीं हैं?
याद रहे, उमा भारती को बीजेपी की मुख्यधारा से दूर किया जा चुका है, यह बात अलग है कि.... उन्होंने 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, लेकिन लगता नहीं है कि उन्हें टिकट भी मिलेगा! देखना दिलचस्प होगा कि शिवराज सिंह चौहान और उमा भारती अपना सियासी भविष्य सुरक्षित रखने में कामयाब होते हैं या नहीं?
उमा भारती 2024 लड़ने को तैयार, लेकिन.... मोदी टीम राजी हो, तब ना?
https://www.palpalindia.com/2023/10/26/politics-Uma-Bharti-ready-to-contest-2024-Lok-Sabha-elections-Bonsai-Politics-Modi-Team-National-President-JP-Nadda-news-in-hindi.html
उमा भारती 2024 लड़ने को तैयार, लेकिन.... मोदी टीम राजी हो, तब ना?
#Modi इतना ही नारी शक्ति वंदन है, तो.... वसुंधरा राजे, उमा भारती को सीएम फेस क्यों नहीं बनाते?