अभिमनोज. पिछले लंबे समय से अपने बयानों और प्रतिक्रिया से बीजेपी को ही असहज बनानेवाली मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती का कहना है कि- वह 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ने को तैयार हैं, लेकिन इस विषय में अब उन्हें नहीं बल्कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को वक्तव्य देना है?
उन्होंने ऐसा क्यों कहा है, यह इससे साफ हैं कि मोदी टीम की सहमति के बगैर किसी को कुछ नहीं मिल सकता है, लेकिन बड़ा सवाल यह है कि- मोदी टीम सियासी किनारे कर दी गई उमा भारती को फिर से मुख्यधारा में क्यों लाएगी?
दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी की बोनसाई पॉलिटिक्स के शिकार नेताओं में उमा भारती भी हैं, कभी बीजेपी की बड़ी नेता रही उमा भारती अपने अच्छे दिनों का इंतजार कर रही थी, लेकिन मोदी टीम ऐसे नेताओं को कभी आगे आने नहीं देती जो कभी भी सियासी खतरा बन सकते हैं, लिहाजा.... लगातार नरेंद्रभाई की तारीफ करने के बाद भी उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ!
उमा भारती ने ट्वीट किया- कई बार खबर को छोटा करने के चक्कर में मेरी पूरी बात नहीं आ पाती, अपने ट्वीट के ही जरिए मैं हाल की ही अपनी दो बातें फिर से स्पष्ट कर रही हूं.... मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में उनके उतरने की बात शरारत पूर्ण थी और ये अफवाह उन्हें नीचा दिखाने के लिए फैलाई गई थी.
यही नहीं, उमा भारती ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भी कहा कि- उन्होंने पिछले लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान ही कह दिया था कि वो 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगी, लेकिन.... इस बारे में उनके बोलने का समय खत्म हो गया है और अब राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ही इस पर बयान दे सकते हैं.
उमा भारती ने यह भी कहा कि- उन्होंने कार्तिक महीने में कुछ समय के लिए हिमालय जाने की बात कही थी, इसका मतलब पूरा महीना नहीं है, हां, मेरी कुछ दिनों की अनुपस्थिति का मतलब यह न निकाला जाए कि मैं पार्टी को हराना चाहती हूं.... हारना-जीतना हमारे कर्मों से और जनता के आशीर्वाद से तय होता है?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि पीएम नरेंद्र मोदी जिन्हें एक बार अपने पॉलिटिकल नेटवर्क से बाहर कर देते हैं, उनकी मुख्यधारा में वापसी बहुत मुश्किल होती है, लिहाजा जब तक उमा भारती को संघ का प्रभावी समर्थन नहीं मिलेगा तब तक 2024 महज सियासी सपना ही रहेगा?
धार भोजशाला की सरस्वती माई राज्य और केंद्र में हमारी सरकार होते हुए भी अपनी गद्दी पर वापस नहीं लौट सकीं, गौ रक्षण के उपाय संतोषजनक स्थिति तक नहीं पहुंच पाए....
Uma Bharti @umasribharti
1- आज अपने जन्म स्थान ग्राम डूंडा, जिला टीकमगढ़ के लिए निकल जाऊंगी और आज से लेकर कल चतुर्दशी तक अपने मातृ कुल एवं पितृ कुल की कुल देवियों को प्रणाम करते हुए ओरछा रामराजा सरकार को माथा टेक कर हिमालय के लिए निकल जाऊंगी.
2-इस साल में शिवराज जी ने एक आदर्श शराब नीति लाकर अभिनंदनीय कार्य किया, इन साढे तीन वर्षों के शिवराज जी के कार्यकाल में कई जनकल्याणकारी कार्यों की भी शुरुआत हुई.
3-हमारी पार्टी के लगभग सभी उम्मीदवार घोषित हो गए, अभी मध्य प्रदेश में हमारी पार्टी का घोषणा पत्र आना बाकी है जिसके आधार पर हमारी पार्टी जनादेश मांगेगी.
4-मैं पूरी मेहनत करूंगी एवं भगवान से प्रार्थना भी करती हूं कि हमारी सरकार बने और मेरी और हम सबकी अधूरी रह गई आकांक्षाओं को पूरा करें.
4.1 केन-बेतवा रिवर लिंक जो लगभग 2017 से शिलान्यास के लिए तैयार है.
4.2 गौ संवर्धन, गौ रक्षण के उपाय संतोषजनक स्थिति तक नहीं पहुंच पाए.
4.3 पंच – ज अभियान संपूर्णता से नहीं हुआ, टुकड़ों में हुआ.
4.4 धार भोजशाला की सरस्वती माई राज्य और केंद्र में हमारी सरकार होते हुए भी अपनी गद्दी पर वापस नहीं लौट सकीं.
4.5 रायसेन के सोमेश्वर एवं विदिशा की विजया देवी के मंदिर के पट नहीं खुल सके जबकि हमारे केंद्रीय नेतृत्व के एक महत्वपूर्ण पदाधिकारी ने मुझे इसका आश्वासन दिया था.
5-अंत में मैं इस निष्कर्ष पर हूं कि 2003 से अभी तक डेढ़ साल को छोड़कर हमारी ही सरकार रही, लोगों के जिन सपनों को पूरा करने के लिए हमने कांग्रेस को 20 साल पहले ध्वस्त किया था, वह सपने कितने पूरे हुए उस पर अभी और आत्म चिंतन मैं अभी कुछ दिन हिमालय में बद्री–केदार के दर्शन करते समय करूंगी!
6-अपनी जन्मभूमि के दो दिन के प्रवास पर मैं चुनावी आचार संहिता के सभी नियमों का पालन करूंगी!
MP News: उमा भारती की खरी-खरी, कहा- राम भक्ति पर BJP का कॉपीराइट नहीं
एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती का बड़ा बयान: अपना हित देखकर वोट दे लोधी समाज
Mp News : पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती जबलपुर के भेड़ाघाट पहुंची, नर्मदा पूजन कर, गाय को रोटी खिलाई
Mp Ex Cm उमा भारती ने किया परिजनों का परित्याग, अब कहलाएंगी दीदी मां
उमा भारती ने की सीएम नीतीश कुमार की तारीफ कहा- कम से कम साहस तो दिखाया