नई दिल्ली. विपक्षी नेताओं की तरफ से मंगलवार सुबह दावा किया गया कि उनके फोन में सरकार-प्रायोजित हैकिंग से जुड़े चेतावनी संदेश आए. इस पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई लोगों को ऐसे संदेश आए हैं. इनमें केसी वेणुगोपाल, सुप्रिया श्रीनेत, पवन खेड़ा शामिल हैं. भाजपा इस वक्त युवाओं का ध्यान भटकाने की कोशिश में है. राहुल ने कहा पहले मैं सोचता था कि सरकार में नंबर-1 प्रधानमंत्री हैं, दूसरे पर अदाणी और तीसरे पर अमित शाह हैं, लेकिन ये गलत है. सरकार में नंबर-1 अदाणी हैं, पीएम मोदी दूसरे नंबर पर हैं और अमित शाह तीसरे पर.
राहुल ने कहा, हिंदुस्तान की राजनीति हमें समझ आ गई है. अदाणी जी बचकर नहीं निकल सकते. हमने अदाणी को ऐसा घेरा है कि वह बचकर नहीं निकल सकते. इसलिए ध्यान बंटाने की राजनीति हो रही है. कि देश की निगाह, विपक्ष की निगाह पिंजरे में बैठे हुए तोते की ओर न चली जाए.
राहुल गांधी ने आगे कहा, जितनी टैपिंग करनी हो कर लो. मुझे फर्क नहीं पड़ता. अगर आपको मेरा फोन चाहिए तो मैं अपना फोन दे देता हूं आपको. कम लोग लड़ रहे हैं इसके खिलाफ. लेकिन हम डरने वाले लोग नहीं हैं, लडऩे वाले लोग हैं. हम पीछे नहीं हटेंगे.
किन नेताओं ने की फोन में हैकिंग की शिकायत?
विपक्ष के कई नेताओं ने दावा किया है कि उनके मोबाइल पर फोन निर्माताओं द्वारा एक संदेश भेजा गया है, जिसमें कहा गया कि उनके फोन में सरकार समर्थित हैकरों द्वारा हैकिंग की कोशिश की गई है. जिन नेताओं ने यह शिकायत की है, उनमें तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा, शिवसेना (उद्धव गुट) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस नेता शशि थरूर और पवन खेड़ा शामिल हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली के उपराज्यपाल ने 10 पुलिस अफसरों के खिलाफ मुकदमे की दी मंजूरी, यह है पूरा मामला
Maharashtra: विधायक अयोग्यता के मामले में सॉलिसिटर जनरल से मिलेंगे राहुल नार्वेकर, दिल्ली पहुंचे
दिल्ली में सांस लेना हुआ दूभर: AQI पहुंचा 250 के पार, डॉक्टर्स ने दी मॉर्निंग वॉक पर न जाने की सलाह
दिल्ली पुलिस में होने जा रही बंपर भर्ती, उपराज्यपाल ने 13,013 रिक्तियां भरने को दी मंजूरी
दिल्ली-एनसीआर में सर्दी की शुरुआत के साथ जहरीली हुई हवा, बेहद खराब स्तर पर दर्ज किया AQI