पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में समता कालोनी गोहलपुर में किराए का मकान लेकर क्रिकेट का ऑन लाइन सट्टा खिला रहे रीवा-शहडोल के दो सटोरियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सटोरिया शिवकुमार कुशवाहा व गुलाम खान के कब्जे से पुलिस ने एक लैपटॉप, 6 मोबाइल फोन व 40 हजार रुपए नगद बरामद किए है.
इस संबंध में गोहलपुर थानाप्रभारी राजपालसिंह बघेल ने बताया कि शिवकुमार कुशवाहा उम्र 32 वर्ष निवासी महाजन टोला सिविल लाईन रीवा एवं गुलाम खान उम्र 25 वर्ष निवासी तिलक वार्ड सुहागपुर जिला शहडोल ने समता कालोनी गोहलपुर में नरेश बेन का मकान किराए पर लिया. मकान की पहली मंजिल में रहकर दोनों युवक लम्बे समय से क्रिकेट का ऑन लाइन सट्टा संचालित कर रहे थे. इस बात की खबर मिलते ही आज क्राइम ब्रांच व गोहलपुर थाना पुलिस ने संयुक्त रुप से उक्त मकान की घेराबंदी कर दबिश दी. पुलिस को देखते ही दोनों सटोरिए स्तब्ध रह गए. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मौके से 40 हजार रुपए नगद, 6 मोबाइल फोन व लैपटॉप जब्त किया है. पुलिस को पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि वे शहडोल निवासी नज्जिल खान के कहने पर जबलपुर में किराए का मकान लेकर क्रिकेट का ऑन लाइन सट्टा खिला रहे थे. पुलिस ने मामले में शिवकुमार कुशवाहा, गुलाम खान व नज्जिल खान के खिलाफ धारा 4 क सट्टा एक्ट एवं धारा 109 भादवि के प्रकरण दर्ज किया है. ऑन लाइन क्रिकेट सट्टा का खुलासा करने में एसआई संजीव दीक्षित, क्राइम ब्रांच के एएसआई वीरेन्द्र सिंह, अशोक मिश्रा, मृदुलेश शर्मा, प्रधान आरक्षक नीरज तिवारी, प्रभात कुमार, राकेश बहादुर, हरिशंकर गुप्ता, संतोष दीक्षित एवं आरक्षक राहुल अहिरवार एवं सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Rail News: जबलपुर-कोयंबटूर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की संचालन अवधि बढ़ाई
जबलपुर में लूट करने वाला मुम्बई का बदमाश तमिलनाडू से गिरफ्तार, वृद्ध महिलाओं को बनाते थे निशाना..!
ट्रक से टकराई कार के परखच्चे उड़े, जबलपुर के तीन युवकों की मौत
Rail News: जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर स्पेशल ट्रेन दो-दो ट्रिप के लिए निरस्त, यह है कारण