#MadhyaPradeshElection2023 सर्वे पर ही सवाल.... जनता किस पर भरोसा करे?

#MadhyaPradeshElection2023 सर्वे पर ही सवाल.... जनता किस पर भरोसा करे?

प्रेषित समय :22:17:14 PM / Sat, Nov 4th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

अभिमनोज. जब-जब चुनाव आते हैं, तब-तब अनेक सर्वे भी आ जाते हैं और मजेदार बात यह है कि कई सर्वे के नतीजे एक-दूजे के एकदम उलट होते हैं, तब सर्वे पर सवालिया निशान लगता है कि- जनता किस पर भरोसा करे?
ताजा.... मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर दो सर्वे आए हैं, एक सर्वे कांग्रेस की सरकार बनवा रहा है, तो दूसरा बीजेपी की, अलबत्ता जनता किसकी सरकार बनाएगी, यह कोई नहीं जानता है!
विधानसभा चुनाव को लेकर एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने फाइनल ओपिनियन पोल किया, दावा है कि इसमें करीब 63 हजार लोगों से बात की गई है.
इस सर्वे के अनुसार मध्यप्रदेश में कांग्रेस को सबसे ज्यादा 45 प्रतिशत वोट मिलने का अनुमान है, बीजेपी 42 प्रतिशत और अन्य 13 प्रतिशत वोट मिल सकते हैं.
सी वोटर ओपिनियन पोल की मानें तो.... मध्यप्रदेश में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है, अर्थात....एमपी में शिवराज सरकार की विदाई हो रही है और कांग्रेस की सरकार बनती नजर आ रही है.
कांग्रेस को 118-130 सीट, बीजेपी को 99-111 सीट और अन्य को 0-2 सीट मिलने की संभावना है.
उधर, इससे अलग इंडिया टीवी और सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के अनुसार मध्यप्रदेश में बीजेपी को 119 सीट, कांग्रेस को 107 सीट, तो अन्य को 4 सीट मिल सकती है, मतलब.... बीजेपी की सरकार बन सकती है?
अब जो सर्वे खुशी दे, उस सर्वे पर भरोसा कर लें, नतीजे आने तक तो सियासी तसल्ली बनी रहेगी!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

अभिमनोजः प्रशांत किशोर की मानें तो बिहार में इन मुद्दों पर लोग करते हैं मतदान?

अभिमनोजः बड़े और जिम्मेदार पदों पर बैठे नेता भाषाई मर्यादा क्यों लांघ रहे हैं? केवल माफी मांगना इसका समाधान है?

अभिमनोजः शिवराज सिंह चौहान को विजय रुपाणी बनाने की कोशिश मध्यप्रदेश में बीजेपी को भारी पड़ सकती हैं?

अभिमनोजः किसानों के साथ भी सियासी ठगी के कारण मोदी से अपने भी नाराज? किसानों का सवाल- 6 हजार रुपये से क्या होगा?

अभिमनोजः सीएम नीतीश कुमार की साफ बात- दारू पीकर मरे हैं तो क्या सरकार मुआवजा देगी, एक पैसा नहीं देंगे?