नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है और हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं. दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा फैसला लिया है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में प्राइमरी स्कूल 10 नवंबर तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं. साथ ही छठी से 12वीं कक्षा तक की पढ़ाई के लिए ऑनलाइन क्लास चलाने का विकल्प दिया है. इसकी जानकारी दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने एक्स हैंडल (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट कर दी है.
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की थी कि बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को देखते हुए राजधानी शहर के सभी सरकारी और निजी प्राथमिक विद्यालय अगले दो दिनों यानी शनिवार तक बंद रहेंगे. अब अगले आदेश के तहत दिल्ली की शिक्षा मंत्री ने प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद रखे जाने की बात कही है.
इसके साथ ही, दिल्ली सरकार ने गुरुवार से वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के लिए दिल्ली-एनसीआर में सभी गैर-जरूरी निर्माण कार्यों पर भी प्रतिबंध लगा दिया है और राष्ट्रीय राजधानी में डीजल ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-Delhi AQI: 5 साल में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर, सुबह-सुबह छाया अंधेरा, सांस लेना भी दूभर
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा और जहरीली, नोएडा में 397 पहुंचा AQI, राजधानी में डीजल बसों पर बैन
दिल्ली हाईकोर्ट ने जज के लिए मौत मांगने वाले को तिहाड़ भेजने का दिया निर्देश, यह है मामला
ईडी का दिल्ली शराब घोटाले में एक्शन : मोहाली में आप एमएलए कुलवंत सिंह के आवास पर छापेमारी
दिल्ली के उपराज्यपाल ने 10 पुलिस अफसरों के खिलाफ मुकदमे की दी मंजूरी, यह है पूरा मामला