नई दिल्ली. आज यानी सोमवार 6 नवम्बर की शाम के 4 बजकर 18 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को डरा दिया. ऊंची इमारतों में रहने वाले लोगों को भूकंप की तीव्रता का एहसास हुआ. नोएडा, लखनऊ समेत यूपी के कुछ जिलों में झटके महसूस हुए हैं.
शुरुआती रिपोर्ट में भूकंप का केंद्र नेपाल का जुमला बताया जा रहा है. नेपाल के स्थानीय समयानुसार भूकंप शाम 4.16 पर आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप की तीव्रता 5.6 थी. आज आया भूकंप टेंशन पैदा कर रहा है, क्योंकि पिछले शुक्रवार को ही रात साढ़े 11 बजे के करीब नेपाल में 6.4 की तीव्रता का भूकंप आया था. उसके झटके दिल्ली-नोएडा तक महसूस किए गए थे. इस भूकंप से नेपाल में 150 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे. नेपाल में शनिवार को भी 4.2 तीव्रता का झटका महसूस किया गया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-दिल्ली में प्रदूषण से बचने बड़ा फैसला, एक हफ्ते के लिए Odd-Even सिस्टम लागू
एयर क्वालिटी: लखनऊ, चेन्नई में हवा मस्त, दिल्ली में जनता त्रस्त
Delhi AQI: 5 साल में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर, सुबह-सुबह छाया अंधेरा, सांस लेना भी दूभर
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा और जहरीली, नोएडा में 397 पहुंचा AQI, राजधानी में डीजल बसों पर बैन