दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को 7 हजार बोनस का ऐलान, केजरीवाल बोले- डबल होगी त्योहारों की खुशियां

दिल्ली के सरकारी कर्मचारियों को 7 हजार बोनस का ऐलान, केजरीवाल बोले- डबल होगी त्योहारों की खुशियां

प्रेषित समय :16:00:17 PM / Mon, Nov 6th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने अपने कर्मचारियों को सात हजार रुपए बोनस देने का फैसला किया है. सोमवार को इसकी घोषणा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने की. बोनस ग्रुप बी के नॉन गजेटेड और ग्रुप सी के कर्मचारियों को मिलेगा. इनकी संख्या करीब 80 हजार है. इस पर सरकार को 56 करोड़ रुपए खर्च करना पड़ेगा.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, दिल्ली सरकार में काम करने वाले कर्मचारी मेरा परिवार हैं. आज उनके लिए मैं एक खुशखबरी लेकर आया हूं. दिल्ली सरकार ने पिछले आठ साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, इन्फ्रास्ट्रक्चर, पब्लिक सर्विसेज, आदि के क्षेत्र में जितने काम किए हैं. उसमें सबसे महत्वपूर्ण भूमिका हमारे दिल्ली सरकार के कर्मचारियों ने निभाई है. इन कर्मचारियों की कड़ी मेहनत और काम की बदौलत हम दिल्ली को दिल्ली के लोगों के सपनों का शहर बनाने में सफल हुए हैं.

कर्मचारियों को मिलेगा 7-7 हजार रुपए बोनस

सीएम ने कहा, ये महीना त्योहारों का महीना है. इस त्योहारों के मौसम में हम अपने सभी ग्रुप बी नॉन गजेटेड और ग्रुप सी कर्मचारियों को 7-7 हजार का बोनस दे रहे हैं. ये फैसला हमने दिल्ली सरकार की तरफ से लिया है. इस समय दिल्ली सरकार में लगभग 80 हजार ग्रुप बी नॉन गजेटेड और ग्रुप सी कर्मचारी हैं.

बोनस देने पर खर्च होंगे 56 करोड़ रुपए

उन्होंने कहा, बोनस देने पर 56 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. इससे हमारे कर्मचारियों के घरों में त्योहारों में खुशियां दोगुनी हो जाएंगी. एक सरकार के रूप में हमने अपने कर्मचारियों की जिंदगी बेहतर बनाने के लिए हमेशा प्रयास किया है और ये प्रयास जारी रहेंगे. सभी कर्मचारियों को दिवाली की अग्रिम बधाई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

10 नवंबर तक दिल्ली में बंद रहेंगेे सभी प्राइमरी स्कूल, छठी से 12वीं कक्षा तक होगी ऑनलाइन पढ़ाई, यह है कारण

एयर क्वालिटी: लखनऊ, चेन्नई में हवा मस्त, दिल्ली में जनता त्रस्त

Delhi AQI: 5 साल में दिल्ली सबसे प्रदूषित शहर, सुबह-सुबह छाया अंधेरा, सांस लेना भी दूभर

Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा और जहरीली, नोएडा में 397 पहुंचा AQI, राजधानी में डीजल बसों पर बैन

दिल्ली हाईकोर्ट ने जज के लिए मौत मांगने वाले को तिहाड़ भेजने का दिया निर्देश, यह है मामला