पलपल संवाददाता, जबलपुर/सिवनी.एमपी के जबलपुर से बेंगलुरु जा रहे आर्मी के वाहन को छपारा जिला सिवनी स्थित रणधीर गांव में डम्पर ने टक्कर मार दी. डम्पर की टक्कर से वाहन में सवार दो जवानों के शरीर पर गंभीर चोटें आई. जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर एक जवान की उपचार के बाद मौत हो गई. वहीं दूसरे की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गय है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क सुधार कार्य चल रहा है, जिसके चलते फोरलेन सड़क को वनवे कर दिया गया है. पिछले दिन जबलपुर से आर्मी के 6 जवान वाहन से बेंगलुरु के लिए रवाना हुए, वाहन जब इस रोड से आगे बढ़ रहा था, तभी सामने से आए डम्पर ने आर्मी वाहन को टक्कर मार दी. डम्पर की टक्कर मार दी, जिससे वाहन में सवार लांस नायक पोपट खोट व बलवीरसिंह निवासी पंजाब के शरीर पर गंभीर चोटें आई. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जहां पर पोपट खोट की उपचार के दौरान मौत हो गई. वहीं हादसे की खबर मिलते ही छपारा पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिसने डम्पर को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है. हादसे के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे. दोनों ओर वाहनों की लम्बी लाइन लगी रही. पुलिस ने डम्पर व आर्मी वाहन को हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: सोम ग्रुप के जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रायसेन सहित 50 ठिकानों पर IT की रेड..!
भारत स्काउट-गाइड की स्थापना दिवस पर जबलपुर रेल मंडल द्वारा फ्लैग डे मनाया गया
MP: सोम ग्रुप के जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रायसेन सहित 50 ठिकानों पर आईडी की रेड..!
MP: अब जबलपुर में सरकार बेचेगी 25 रुपए किलो प्याज, इंदौर, भोपाल, उज्जैन में चल रही है बिक्री..!