पलपल संवाददाता, जबलपुर. सोम ग्रुप के मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के कई शहरों में आज तड़के आयकर विभाग की टीम ने एक साथ छापे मारे है. एमपी में जबलपुर, भोपाल, इंदौर, रायसेन व ग्वालियर में जांच की कार्यवाही सुबह से चल रही है. जांच के दायरे में कंपनी के मालिक, मैनेजिंग डायरेक्टर व अन्य अधिकारियों से भी पूछताछ की जा रही है.
सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के सोम ग्रुप ऑफ कंपनी के मालिक जगदीश अरोड़ा के करीब 50 ठिकानों पर आयकर की टीम ने जांच की कार्यवाही की. उक्त कार्यवाही में आयकर विभाग के मुम्बई व इंदौर के अधिकारियों की टीम भी शामिल रही. जिन्होने जबलपुर, भोपाल, इंदौर, रायसेन व ग्वालियर में एक साथ दबिश दी. ग्रुप के हैड आफिस पर दबिश के कुछ ही देर बाद कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के घर व ऑफिस पर अधिकारियों की अन्य टीमें पहुंच गई. खबर है कि आयकर विभाग की टीम ने एमपी, छत्तीसगढ़ के अलावा मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, कटक व बेंगलुरु में भी में जांच शुरु कर दी है. टीम के साथ पुलिस के जवानों को तैनात किया गया, ताकि किसी प्रकार का व्यवधान न हो. गौरतलब है कि एल्को-बेवरेज/ अलकोहल इंडस्ट्री में सोम ग्रुप सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है. सोम ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रोडक्ट कई देशों में एक्सपोर्ट भी होते हैं. इनमें अमेरिका, न्यूजीलैंड, जर्मनी, फिनलैंड, नार्वे, ब्रिटेन व ऑस्ट्रेलिया सहित करीब 28 देश शामिल हैं. सोम ग्रुप के मालिक जगदीश अरोड़ा ने वर्ष 1980 में अपने पिता के नाम पर पहला ड्रिस्ट्रीब्यूशन हाउस मेसर्स मोहन एंड कंपनी शुरू किया.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने 4 प्रत्याशी और बदले, अब तक 7..!
मध्यप्रदेश में कम होगे ठंड के दिन, शीतलहर भी न पडऩे के आसार, अक्टूबर में छाए रहेगें बादल..!