पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के विधानसभा सभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस सहित अन्य राजनैतिक दलों के नेता अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने पहुंच रहे है. अब कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी 9 नवम्बर को जबलपुर आ रहे है. यहां पर तीन विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करने के बाद रात्रि विश्राम जबलपुर में करेगें. शुक्रवार दस नवम्बर को सुबह सतना के लिए रवाना हो जाएगें. राहुल गांधी के दौरे को लेकर पुलिस, जिला प्रशासन व कांग्रेस के नेता तैयारियों में जुट गए है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी स्पेशल विमान से भोपाल से दोपहर 3.30 बजे के लगभग जबलपुर के डुमना विमानतल पहुंचेगें. यहां पर दस मिनट रुकने के बाद राहुल गांधी 4.15 बजे पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में पंडा की मढिय़ा गढ़ा से अपना रोड शो शुरु करेेगें, यह रोड शो पश्चिम विधानसभा से शुरु होकर उत्तरमध्य विधानसभा के लेबर चौक पर समाप्त होगा. इसके बाद लेबर चौक से आगे बढ़ते हुए पूर्व विधानसभा क्षेत्र के कांचघर चौक तक लखन घनघोरिया के लिए रोड शो करेगें. कांचघर पहुंचने के बाद राहुल गांधी शाम 5.30 बजे मीटिंग में हिस्सा लेगें. खबर है कि राहुल गांधी रात्रि विश्राम जबलपुर में करने के बाद दस नवम्बर शुक्रवार को सुबह सतना के लिए रवाना हो जाएगें. गौरतलब है कि वर्ष 2018 विधानसभा चुनाव का आगाज भी राहुल गांधी ने जबलपुर से ही किया था. उस वक्त राहुल गांधी ने ग्वारीघाट में पूजा अर्चना करने के बाद अधारताल तक रोड शो किया था.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-भारत स्काउट-गाइड की स्थापना दिवस पर जबलपुर रेल मंडल द्वारा फ्लैग डे मनाया गया
MP: सोम ग्रुप के जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रायसेन सहित 50 ठिकानों पर आईडी की रेड..!
MP: अब जबलपुर में सरकार बेचेगी 25 रुपए किलो प्याज, इंदौर, भोपाल, उज्जैन में चल रही है बिक्री..!