सतना. एमपी में कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी आज ने चित्रकूट में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होने भाजपा पर निशाना साधते हुए मतदाताओं को सत्य की विजय और असत्य की पराजय की रामायणकालीन परंपरा याद दिलाई. प्रियंका ने कहा कि मतदाता उन नेताओं के प्रति अपनी श्रद्धा थोड़ी कम कर लेंए जो चुनाव के दौरान उन्हें धर्म के नाम पर फुसलाकर वोट मांगते हैं.
प्रियंका गांधी ने आगे कहा कि भगवान राम के दौर में भी सत्य की विजय व असत्य की पराजय की परंपरा थी. देश में रामायणकाल से परंपरागत रूप से यह क्रम चला आ रहा है कि आम लोगों के मन में उसी शासक के लिए श्रद्धा होती है जो करुणा और सेवा के भावों के साथ जनता के लिए काम करता है. आप इस परंपरा को मत तोडिय़े. टीवी पर तो आप देखते हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने खूब काम करके देश-प्रदेश की तरक्की की है लेकिन क्या यह तरक्की जमीन पर उतर रही है. आपको दिख रहा है कि आप समस्याओं से त्रस्त हो और कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो आप उन नेताओं के प्रति श्रद्धा थोड़ी कम कर लो जो आपको फुसलाकर धर्म के नाम पर आपसे वोट मांगते हैं. उन्होने यह भी कहा कि रामायण के सिद्धांतों के आधार पर पूरा जीवन जीने वाले महात्मा गांधी ने कांग्रेस को ये ही उसूल सिखाए थे और उन्हें जब गोली लगी तो दम तोडऩे से पहले उनके मुंह से हे राम शब्द ही निकले थे. बड़ी सरकारी कंपनियों के विनिवेश को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा पर बरसते हुए प्रियंका ने कहा, मुझे इससे कोई मतलब नहीं है कि कोई अपने आपको मामा और कोई फकीर कहता है. जब आप देश की बड़ी-बड़ी सरकारी कंपनियां कौडिय़ों के दाम पर अपने उद्योगपति मित्रों को दे सकते हैं तो आप भ्रष्ट हैं. आप अपने आप को कुछ भी कहें लेकिन इससे बड़ा भ्रष्टाचार और इससे बड़ी गद्दारी कुछ भी नहीं है कि इस देश की संपत्ति आपने गिने-चुने लोगों को सौंप दी. प्रियंका ने आरोप लगाए कि सत्तारूढ़ भाजपा जातिगत जनगणना से इसलिए दूर भाग रही है क्योंकि वह गहराई से लोगों का विकास नहीं करना चाहती. प्रियंका ने कहा भाजपा मन में यह बात बैठ गई है कि चूंकि वे केंद्र में 10 साल और मध्यप्रदेश में 18 साल से सरकार चला रहे हैं. इसलिए उन्हें काम करने की जरूरत ही नहीं है. उन्हें लगता है कि वे चुनाव के समय बड़ी-बड़ी घोषणाएं करेंगे, धर्म-जाति की बातों के जरिये लोगों के जज्बात उभारने के आधार पर उन्हें चुनावों में वोट मिल जाएंगे. प्रियंका ने अपने पिता को याद करते हुए कहा कि मैंने खुद अपनी आंखों से देखा है कि मेरे पिता राजीव गांधी को अमेठी की महिलाएं सड़क और अन्य समस्याओं का समाधान न होने पर उस वक्त भी डांट दिया करती थीं जब वह देश के प्रधानमंत्री थे. मेरी दादी इंदिरा गांधी भी प्रधानमंत्री थीं और वह भी जनता के सामने सिर झुकाकर आती थीं और लोग उनसे जवाब मांगते थे. तब जनता किसी नेता को भगवान नहीं बनाती थी और आज परिस्थिति यह है कि आपने नेताओं को भगवान बना दिया है. आप उनसे अपनी समस्याओं पर जवाब ही नहीं मांगते हैं. उन्होंने मामा के उपनाम से मशहूर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए कहा कि जनता की अलग-अलग समस्याओं और महिलाओं व आदिवासियों के उत्पीडऩ पर चौहान बोलते हैं घबराओ मत मैं आपका मामा हूं. रिश्ता निभाने से बनता है वरना कंस भी मामा थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-कमलनाथ का बीजेपी पर हमला: एमपी चौपट प्रदेश, भ्रष्टाचार की कोई सीमा नहीं, हर वर्ग परेशान
एमपी इलेक्शन: केंद्रीय मंत्री तोमर के बेटे का कथित वीडियो वायरल, एफआईआर दर्ज, यह है पूरा मामला
एमपी हाईकोर्ट के अजीब आदेश को सुप्रीम कोर्ट ने किया रद्द, यह है पूरा मामला