जबलपुर में धनतेरस में बाजार में उमड़ी भीड़, आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक की डिमांड, देर रात तक खरीददारी चलती रही

जबलपुर में धनतेरस में बाजार में उमड़ी भीड़, आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक की डिमांड, देर रात तक खरीददारी चलती रही

प्रेषित समय :20:26:25 PM / Fri, Nov 10th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. संस्कारधानी जबलपुर में धनतेरस पर बाजार में जमकर धन की बारिश हो रही है. चांदी-सोने सहित डायमंड के आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक आइटम ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. हालांकि खरीददारी के लिए सुबह से ही बाजारों में भीड़ है, लेकिन यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा.

ग्राहकों को धनतेरस की मूर्तियों के तरफ भी ज्यादा रुझान है. जिसमें 100 फीसदी चांदी की शुद्धता के अलावा सोने के सिक्के भी लोग खरीद रहे हैं. जिसमें राजा-रानी और लक्ष्मी गणेश है. दूसरी तरफ इलेक्ट्रॉनिक आइटम टीवी, फ्रिज और बर्तन में फ्रूट्स ट्रे, जग सेट, बाउल और साड़ी सहित अन्य चीजें भी महिलाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. बाजारों की भीड़ को देखते हुए व्यापारियों को उम्मीद है कि इस बार बाजार में उछाल आएगा. लेकिन कहीं न कहीं यह भी कयास लगाए जा रहे हैं, शायद चुनाव का असर भी बाजार में देखने को मिल सकता है. वही जबलपुर में व्यस्ततम इलाकों के लिए ट्रैफिक पुलिस ने अलग से प्लान तैयार किया हुआ है.

बड़ा फुहारा, गंजीपुरा, सराफा बाजार क्षेत्र की यातायात व्यवस्था

1-सुपर मार्केट से बड़ा फुहारा की ओर तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, केवल दो पहिया वाहनों को ही प्रवेश दिया जाएगा.
2-कछियाना क्रासिंग दत्त मंदिर, गोलबाजार से गंजीपुरा की ओर जाने वाले मार्ग में तीन पहिया एवं चार पहिया वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे, केवल दो पहिया वाहन ही गंजीपुरा की ओर जा सकेंगे.
3-रानीताल, गढाफाटक मार्ग से घमंडी चौक, बड़ा फुहारा की ओर जाने वाले मार्ग में तीन पहिया एवं चार पहिया वाहनों को शंकर घी भंडार तक आने दिया जाएगा, केवल दो पहिया वाहन ही बड़ा फुहारा, घमंडी चौक की ओर जा सकेंगे.
4-बल्देवबाग की ओर से आने वाले तीन पहिया व चार पहिया वाहनों को पाण्डे चौक तक आने दिया जाएगा, केवल दो पहिया वाहन पाण्डे चौक से बड़ा फुहारा की ओर जा सकेंगे.
5-मिलौनीगंज से सराफा चौक, बड़ा फुहारा की ओर जाने वाले मार्ग में तीन पहिया व चार पहिया वाहनों का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा, केवल दो पहिया वाहन ही जा सकेंगे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

MP: सोम ग्रुप के जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रायसेन सहित 50 ठिकानों पर IT की रेड..!

भारत स्काउट-गाइड की स्थापना दिवस पर जबलपुर रेल मंडल द्वारा फ्लैग डे मनाया गया

MP: सोम ग्रुप के जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रायसेन सहित 50 ठिकानों पर आईडी की रेड..!

पमरे महाप्रबंधक श्रीमती बंदोपाध्याय ने जबलपुर स्टेशन का किया निरीक्षण, यात्री सुविधाओं को देखा, दिये यह निर्देश

MP: अब जबलपुर में सरकार बेचेगी 25 रुपए किलो प्याज, इंदौर, भोपाल, उज्जैन में चल रही है बिक्री..!