पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई. जब सभा स्थल के आसपास खड़ी गाडिय़ों को पुलिस कर्मी अलग करा रहे थे. इस दौरान एक डाक्टर ने रिवर्स करते हुए पुलिस कर्मियों को टक्क र दी. हादसे में चार पुलिस कर्मियों के शरीर पर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के बाद कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई थी.
खबर है कि मेडिकल अस्पताल के समीप बड्डा दद्दा मैदान स्थित केन्द्रीय मंत्री अमित शाह के सभा स्थल के आसपास बेतरजीब तरीके से गाडिय़ां खड़ी थी, जिससे आवागमन अवरुद्ध हो रहा था. इस दौरान चार पुलिस कर्मी आए और मेडिकल हॉस्टल के पास गाडिय़ा अलग कराने लगे. इस दौरान एक जूनियर डाक्टर ने कार रिवर्स करते वक्त पुलिस कर्मियों को टक्कर मार दी. कार की टक्कर लगते ही चार पुलिस कर्मी जिसमें एक टीआई को चोट आई. पुलिस कर्मियों को टक्कर लगते देख आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई. दुर्घटना होते देख अन्य पुलिस कर्मी आ गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जूनियर डाक्टर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाएगा.
जबलपुर से बेंगलुरु जा रहे आर्मी वाहन को डम्पर ने टक्कर मारी, एक जवान की मौत, दूसरा गंभीर