रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर महादेव सट्टेबाजी ऐप केस में 508 करोड़ रुपये लेने के आरोप मामले में नया मोड़ आ गया है. मुख्यमंत्री पर आरोप लगाने वाले कूरियर ब्वॉय ने ईडी पर आरोप लगाया है कि उसे फ्रेम किया गया है. उसने किसी भी राजनीतिज्ञ को कोई कैश कभी डिलेवर नहीं किया है.
दरअसल, ईडी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले राज्य में रेड कर असीम दास नामक एक व्यक्ति को पकड़ा था. उसके पास से पांच करोड़ रुपये नकदी पकड़ा गया था. ईडी ने आरोप लगाया था कि वह पैसा किसी बघेल नामक राजनीतिज्ञ को देने जा रहा था. ईडी ने बताया था कि महादेव बेटिंग ऐप से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को 508 करोड़ रुपये अवैध ढंग से मिले हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-छत्तीसगढ़ में बारिश के आसार, बस्तर संभाग के जिलों में बौछार पडऩे की संभावना
छत्तीसगढ़ के धमतरी में IED ब्लास्ट, CRPF की टीम को बनाया निशाना