#RajasthanElection2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में ज्यादा मतदान के अर्थ-भावार्थ? राज बदलेगा या रिवाज बदलेगा?

#RajasthanElection2023 राजस्थान विधानसभा चुनाव में ज्यादा मतदान के अर्थ-भावार्थ? राज बदलेगा या रिवाज बदलेगा?

प्रेषित समय :22:34:36 PM / Sat, Nov 25th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

प्रदीप द्विवेदी. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 199 विधानसभा क्षेत्रों के 51,890 मतदान केन्द्रों पर शनिवार, 25 नवम्बर 2023 को मतदान सम्पन्न हुआ, इस बार भी मतदाताओं ने उत्साह से मतदान किया, शाम 5 बजे तक प्रदेश में 68.24 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया, हालांकि अंतिम प्रतिशत रविवार को फॉर्म 17ए की जांच के बाद प्राप्त होगा.
उल्लेखनीय है कि- 80 वर्ष एवं अधिक आयु के वृद्धजन और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले मतदाताओं के लिए इस चुनाव में पहली बार आयोग की ओर से होम वोटिंग की सुविधा प्रदान की गई थी, जिसके तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के 50,730 एवं 11,798 दिव्यांग मतदाताओं ने फॉर्म 12-डी भर कर घर से ही मतदान की सुविधा का लाभ लेने के लिए आवेदन किया था, इनमें से 61,618 जीवित मतदाताओं में से कुल 49,365 वृद्ध (80 वर्ष से अधिक) एवं 11,656 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से ही मतदान किया, अर्थात.... 99 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने इस सुविधा के तहत मतदान किया. इसी तरह आवश्यक सेवाओं से जुड़े 6,694 मतदाताओं ने फॉर्म 12-डी भरा, इनमें से 4,427 मतदाताओं ने पोस्टल बैलट सुविधा के माध्यम से वोट डाला, तो 3,71,442 मतदान कार्मिकों ने फेसिलिटेशन सेंटर्स पर पोस्टल बैलट से मतदान किया.
सरकारी जानकारी के अनुसार राजस्थान में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के 22.61 लाख मतदाताओं ने मतदान के लिए पंजीकरण कराया था, मतदान केन्द्रों पर इन मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी बूथ बनाए गए थे, मतदान के बाद इन युवाओं ने अमिट स्याही लगी उंगली दिखाते हुए बड़ी संख्या में रील्स और मीम्स आदि बना कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर साझा किए, सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर अमिट स्याही लगी उंगली दिखाते हुए 34,000 से ज्यादा मतदाताओं ने सेल्फी अपलोड की, जिन्हें ई-सर्टिफिकेट जारी किए गए.   
इस बार हुए भारी मतदान को लेकर सियासी चर्चाओं का बाजार गर्म है और राजनीतिक जानकार राजस्थान विधानसभा चुनाव में ज्यादा मतदान के अर्थ-भावार्थ तलाश रहे हैं कि- इससे किसका फायदा होगा और किसका नुकसान होगा?
जहां कांग्रेस समर्थक इस मतदान को अशोक गहलोत सरकार की जनहितैषी कार्यक्रमों का नतीजा बता रहे हैं, वहीं बीजेपी समर्थक इसे बदलाव की बयार की तरह देख रहे हैं.
सियासी सयानों का मानना है कि- यदि धार्मिक मुद्दे प्रभावी रहे तो राज बदलेगा और यदि महंगाई, बेरोजगारी जैसे मुद्दे असरदार रहे, तो रिवाज बदलेगा?
Ashok Gehlot @ashokgehlot51
लोकतंत्र का यही आधार, उपयोग किया मताधिकार.
लोकतंत्र के महोत्सव में अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए नं 1 राजस्थान हेतु मतदान किया....
https://twitter.com/i/status/1728354581867032606
Vasundhara Raje @VasundharaBJP
लोकतंत्र के महोत्सव में मैंने अपनी भागीदारी निभाई!
https://twitter.com/i/status/1728260139344380226
#RajasthanElection2023 मतदान 25 % से ज्यादा, उत्साह में उम्र बाधा नहीं, 95 वर्षीय कमला देवी ने किया मतदान!
https://www.palpalindia.com/2023/11/25/Rajasthan-Assembly-Elections-2023-voting-95-year-old-Kamala-Devi-polling-center-Shergaon-voting-enthusiasm-age-not-hindrance-news-in-hindi.html

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

राजस्थान : मतदान के पहले नाकाबंदी के दौरान कार से 54 लाख से अधिक राशि जब्त, चालक गिरफ्तार

राजस्थान : चुनाव आयोग ने कांग्रेस के 7 गारंटी वाले विज्ञापन पर लगाई रोक, यह है कारण

राजस्थान: 4 लाख नौकरियां, किराए में छूट, महिलाओं की सुरक्षा, कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी

राजस्थान: कांग्रेस प्रत्याशी के पोस्टर लगी कार में नाबालिग से गैंगरेप

राजस्थान : कांग्रेस ने 400 रु. में गैस सिलेंडर देने का किया वादा, अशोक गहलोत ने कहा- रिपीट करो सरकार