पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल स्थित बिलखिरिया के कोकता में 50 हजार रुपए के लेनदेन पर छोटे भाई ने अपनी पत्नी व बेटे के साथ मिलकर चर्च के फादर को केरोसिन डालकर जिंदा जला कर मार दिया. पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों के अनुसार मुम्बई के एक चर्च में फादर हरिकिशन राणा उम्र 60 वर्ष व उनके छोटे भाई मोहनदास राणा उम्र 56 वर्ष के कोकता में आसपास ही रहते थे. मोहनदास खेती-किसानी करते है. हरिकिशन ने मोहनदास को 50 हजार रुपए उधार दिए थे, उक्त रुपए वापस करने में छोटे भाई मोहनदास द्वारा आनाकानी की जा रही थी. पिछले दिन हरिकिशन रुपयों के लिए मोहनदास के घर पहुंचा. जहां पर दोनों भाईयों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि मोहन दास की पत्नी लीला व बेटा आजाद शोर सुनकर आ गए. तीनों ने हरिकिशन को पकड़ा और घसीटकर घर के अंदर ले आए. यहां पर हरिकिशन के साथ मारपीट कर केरोसिन डालकर आग लगा दी. शरीर पर आग लगते ही हरिकिशन चिल्लाए, शोर सुनकर पत्नी व बेटा आ गए, जिन्होने हरिकिशन के शरीर पर लगी आग बुझाकर हमीदिया अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उनकी हालत को देखते हुए डाक्टरों ने भरती कर लिया. अस्पताल में आज उपचार के दौरान हरिकिशन की मौत हो गई. पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. इधर पुलिस को पूछताछ में मृतक के बेटे सोनू राणा ने बताया कि पिता मुम्बई के एक चर्च में फादर थे, वे अधिकांश समय मुम्बई में ही रहते थे. कुछ दिन पहले ही वे भोपाल स्थित घर आए थे, पिता हरिकिशन ने चाचा मोहनदास को बेटी की शादी के वक्त 50 हजार रुपए उधार दिए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-MP: जबलपुर, इंदौर, भोपाल में एक डिग्री पारा उतरा, बारिश से पहले हल्की ठंड
MP: सोम ग्रुप के जबलपुर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, रायसेन सहित 50 ठिकानों पर IT की रेड..!
Rail News: इंदौर-भोपाल वंदे भारत ट्रेन नागपुर तक चलेगी, कैलाश विजयवर्गीय की मांग रेलमंत्री ने मानी
Rail News: जोधपुर-भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस एक-एक ट्रिप के लिए निरस्त
भोपाल : एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, विमान में सवार थे 6 जवान, सभी सुरक्षित