पलपल संवाददाता, बालाघाट/भोपाल. एमपी की 230 विधानसभा सीटों के लिए दोपहर एक बजे तक 45.4 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा मतदान 60.88 प्रतिशत वोट नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले की परसवाड़ा विधानसभा सीट पर डाले गए हैं. सबसे कम 27.85 प्रतिशत मतदान राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा सीट पर हुआ है.
प्रदेश के पांच बड़े शहरों में मतदान का प्रतिशत
जबलपुर- 40.25 प्रतिशत
भोपाल -32.83 प्रतिशत
इंदौर- 37.42 प्रतिशत
ग्वालियर- 36.33 प्रतिशत
जबलपुर- 40.25 प्रतिशत
उज्जैन 46.40 प्रतिशत
मतदान के बाद वृद्ध महिला की मौत-
आगर-मालवा में मतदान करके लौटी वृद्धा काशीबाई पति भेरुलाल मालवीय उम्र 65 वर्ष की हार्ट अटैक से मौत हो गई. काशीबाई ने सुसनेर विधानसभा के ग्राम धरोला में मतदान किया.
ईवीएम खराब होने से मतदान प्रभावित-
जबलपुर के साइंस कालेज, चित्रकूट सतना के वेंकट, नागौद के कुलगढ़ी व खिलचीपुर के पिपली बाजार के मतदान केंद्र की ईवीएम में मतदान शुरू होते ही खराबी आ गई. जिन्हे सुधारने के बाद दोबारा मतदान शुरु हो सका.
कांग्रेस-भाजपा समर्थकों में विवाद-
शुजालपुर में भाजपा प्रत्याशी, मंत्री इंदर सिंह परमार के समर्थकों व कांग्रेस प्रत्याशी रामवीर सिंह सिकरवार के समर्थकों के बीच विवाद हो गया. दोनों पक्षों के आमने सामने आते देख वरिष्ठ नेताओं ने हस्तक्षेप किया.
मुख्यमंत्री के गृह जिले में मतदान का बहिष्कार-
सीहोर के आष्टा, रायसेन के सांची विधानसभा के झामर, शहडोल की जैतपुर विधानसभा के नगपुरा व मलया, मैहर में विष्णुपुर व अशोकनगर जिले की तीनों विधानसभा के पांच गांव के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार किया. नर्मदापुरम-सिवनी मालवा के विस्थापित ग्राम नया सांकई के भी मतदान का बहिष्कार किया गया.
बूथ कैपचरिंग का आरोप-
देवास के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी ने भाजपा पर बूथ कैपचरिंग का आरोप लगाया है. प्रदीप ने इसकी शिकायत कोतवाली थाने में की है.
एमपी: 17 नवंबर को बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और बैंक, शराब दुकानें भी नहीं खुलेंगी, यह है कारण
एमपी: गोटेगांव में तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, दो लोगों की मृत्यु, एक गंभीर घायल जबलपुर रेफर
JABALPUR : अमित शाह ने कहा, बेमिसाल एमपी को देश में बेस्ट एमपी हम करेगें..!
एमपी के बड़वानी में बोले राहुल गांधी- प्रदेश में सरकार आते ही शुरू करेंगे जातीय जनगणना, यह दी गारंटी