MP में CM को लेकर हलचल तेज, नड्डा-शाह से मिले प्रहलाद पटेल, कमलनाथ ने दी शिवराज को बधाई

MP में CM को लेकर हलचल तेज, नड्डा-शाह से मिले प्रहलाद पटेल, कमलनाथ ने दी शिवराज को बधाई

प्रेषित समय :19:32:33 PM / Mon, Dec 4th, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी में भारतीय जनता पार्टी दो तिहाई बहुमत पाकर सत्ता में आ गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री को लेकर भोपाल से दिल्ली तक  हलचल भी तेज हो गई है. नरसिंहपुर विधानसभा सीट से चुनाव जीते केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल आज शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए पहुंचे. इस दौरान उन्होने पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा व गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. वहीं भोपाल में पूर्व सीएम कमलनाथ ने शिवराजसिंह चौहान को गुलदस्ता भेंटकर बधाई दी.

सूत्रों की माने की तो भाजपा के सभी केंद्रीय पदाधिकारी व मंत्री दिल्ली पहुंच गए हैं. भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी   सुबह दिल्ली पहुंच गए, उन्होने भी अध्यक्ष जेपी नड्डा मुलाकात की है. ऐसा माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री चयन को लेकर भाजपा जल्द ही पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकती है. ये पर्यवेक्षक मध्यप्रदेश के विधायक दल की बैठक लेकर विधायक दल के नेता का चयन करेंगे. इसी बैठक के बाद तय हो जाएगा कि एमपी का मुख्यमंत्री कौन होगा. मौजूदा सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित आधा दर्जन नेता मुख्यमंत्री  की दौड़ में शामिल है. एमपी से विधानसभा का चुनाव जीते नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, ज्योतिरादित्य सिंधिया, कैलाश विजयवर्गीय व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं. आज सुबह से ही सीएम हाउस में बधाई देने वालों का आना-जाना लगा रहा, इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी सीएम हाउस पहुंचकर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को बधाई दी है, उनके साथ बेटे नकुलनाथ भी रहे. आज ही मंत्री भूपेन्द्रसिंह व विश्वास सारंग भी सीएम हाउस पहुंचे थे.

इधर चल रहा हार पर मंथन-

दूसरी ओर कांग्रेस के कार्यालय में सुबह से ही खामोशी है, पूर्व सीएम अपने बंगले में हार पर मंथन कर रहे है, उनहोने कहा कि मैं अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिला और उन्हें बधाई दी. जब मैं मुख्यमंत्री बना था तो वे भी मुझे बधाई देने आए थे. मैंने उन्हें आश्वस्त किया कि हम विरोधी दल रहेंगे लेकिन प्रदेश हित में जो भी कर सकते हैं वो करेंगे.

हार के बाद नरोत्तम मिश्रा बोले मैं लौटकर आऊंगा-

इधर चुनाव हारे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया पहुंचे, उन्होने कहा कि क्या हार में क्या जीत में जरा सा भी भयभीत नही हूं, कर्म पथ पर जो भी मिला सही है.  जनादेश को हमेशा सिर-माथे पर लेना चाहिए. किसी भ्रम में मत आ जाना समुद्र का पानी उतरता देखकर किनारे पर घर मत बना जाना. मैं लौटकर आऊंगा ये वादा है. मैं ज्यादा देर तक शांत रहने वाला जीव नहीं हूं.

सरकार के गठन के पहले राज्यपाल से मिलने पहुंची मुख्य सचिव-

एमपी में नई सरकार के गठन को लेकर तैयारियां भी जोर-शोर से शुरु हो गई है. प्रशासनिक अधिकारी से लेकर अन्य जन शपथ ग्रहण समारोह सहित अन्य तैयारियों में जुट गए है. आज मुख्य सचिव वीरा राणा ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल मंगूभाई पटेल से मुलाकात की है.

सिंधिया ने कहा एमपी के मन में मोदी-

एमपी में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा जहां तक मध्यप्रदेश का सवाल है तो प्रधानमंत्री ने कहा था कि उनके मन में एमपी और एमपी के मन में मोदी है. उन्होंने लोकसभा चुनाव में भी जीत का दावा करते हुए कहा प्रचंड बहुमत के साथ 2024 में भाजपा की सरकार बनेगी.  सिंधिया संसद के शीतकालीन सत्र के लिए दिल्ली में हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एमपी के दिग्गजों की सीट का हाल : मंत्री नरोत्तम, मोहन यादव, केंद्रीय मंत्री कुलस्ते पीछे, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह भी पिछड़े

एमपी विधानसभा चुनाव : जबलपुर में चौंकाने वाले रुझान, बीजेपी ने बनाई बढ़त

एमपी के बुरहानपुर में ओवरटेक करने के प्रयास में कंटेनर से टकराई जीप, 11 मजदूर घायल

एग्जिट पोल: तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के आसार, एमपी में 2018 जैसी स्थिति बनेगी, कांग्रेस को मिलेगी बढ़त

एमपी: चर्च के फादर को केरोसिन डालकर जिंदा जलाया, 50 हजार रुपए के लिए छोटे भाई ने परिवार के साथ मिलकर मारा


देखिये मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ
देखिये छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ
देखिये राजस्थान विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ
देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ
देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ