एमपी विधानसभा चुनाव : जबलपुर में चौंकाने वाले रुझान, बीजेपी ने बनाई बढ़त

एमपी विधानसभा चुनाव : जबलपुर में चौंकाने वाले रुझान, बीजेपी ने बनाई बढ़त

प्रेषित समय :12:00:12 PM / Sun, Dec 3rd, 2023
Reporter :
Whatsapp Channel

जबलपुर. एमपी के जबलपुर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना प्रात: 8 बजे से जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में प्रारंभ हो गई है. मतगणना की शुरुआत डाकमतों की गिनती से प्रारंभ हुई. जबलपुर की आठों विधानसभा क्षेत्र में चुनाव की मतगणना शुरू होते ही रुझान आने शुरू हो गए हैं.

 जिले की आठ विधानसभा सीटों में से 7 सीटों पर भाजपा के प्रत्याशी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस से आगे चल रहे हैं. इतना जरूर है कि उत्तर मध्य व पनागर सीट में कई बार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. एक-एक राउंड में रोमांच चरम पर पहुंचता जा रहा था.

जबलपुर मध्य से अभिलाष पांडे (बीजेपी) 3311वोटों से आगे हैं, वहीं केंट अशोक रोहाणी(बीजेपी) 4115 मतों से आगे तो बरगी नीरज सिंह(बीजेपी)6162 से आगे हैं.

सुबह 7 बजे खोला गया स्ट्रांगरूम

सुबह 7 बजे निर्वाचन आयोग के गणना प्रेक्षकों की मौजूदगी में खोला गया. स्ट्रांगरूम को खोले जाने की सूचना सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों को भी दी गई है. स्ट्रांगरूम को खोलने के समय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारी, उम्मीदवार एवं उनके निर्वाचन अधिकारी मौजूद रहे.
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

एग्जिट पोल: तेलंगाना, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस-राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने के आसार, एमपी में 2018 जैसी स्थिति बनेगी, कांग्रेस को मिलेगी बढ़त

एमपी: चर्च के फादर को केरोसिन डालकर जिंदा जलाया, 50 हजार रुपए के लिए छोटे भाई ने परिवार के साथ मिलकर मारा

MPPSC Exam: एमपी पीसीएस 2022 मेन्स एग्जाम की डेट 10 दिन आगे बढ़ाई

वीरा राणा का एमपी की मुख्य सचिव बनना लगभग तय, निर्मला बुच के बाद प्रदेश की दूसरी महिला सीएस होगी

JABALPUR: एमपी में किसकी बनेगी सरकार, स्टाम्प पेपर में लिखापढ़ी के साथ लगने लगी शर्त

देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ देखिये विधानसभा चुनाव में किसने मारी बाज़ी पलपल इंडिया की लाइव अपडेट के साथ